नेशनल पोल्का डॉट डे: बॉलीवुड में प्रेग्नेंसी का अनोखा फैशन ट्रेंड, नाम के पीछे दिलचस्प कहानी

नेशनल पोल्का डॉट डे: बॉलीवुड में प्रेग्नेंसी का अनोखा फैशन ट्रेंड, नाम के पीछे दिलचस्प कहानी

मुंबई, 21 जनवरी (आईएएनएस)। कपड़ों और फैशन का इतिहास जितना रंगीन है, उतनी ही दिलचस्प हैं इसके पीछे की छिपी कहानियां। बॉलीवुड की दुनिया में कपड़े सिर्फ स्टाइल का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि ये किसी बड़े पल या नई शुरुआत का संकेत भी देते हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है पोल्का डॉट ड्रेस, जिसे एक समय में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों ने प्रेग्नेंसी की घोषणा का जरिया बना दिया था।

नेशनल पोल्का डॉट डे के मौके पर आज हम ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ-साथ इस पैटर्न के इतिहास के बारे में भी बात करेंगे।

पोल्का डॉट ड्रेस के जरिए प्रेग्नेंसी की घोषणा सबसे पहले अनुष्का शर्मा से हुई थी। अनुष्का ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते समय एक खूबसूरत पोल्का डॉट ड्रेस पहनी थी। यह ड्रेस इतनी सुंदर थी कि उसे देखते ही फैंस और मीडिया में चर्चा शुरू हो गई। अनुष्का की इस ड्रेस ने बॉलीवुड में नए ट्रेंड की नींव रखी। इसके बाद कियारा आडवाणी ने भी अपनी मैटरनिटी फोटोशूट के दौरान पोल्का डॉट ड्रेस को चुना।

आलिया भट्ट ने भी अपने प्रेग्नेंसी के संकेत के रूप में ब्लैक एंड व्हाइट पोल्का डॉट रफल ड्रेस पहनी और फैंस को बता दिया कि वह जल्द ही मातृत्व की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। आलिया के इस लुक ने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होकर पोल्का डॉट्स को फिर से ट्रेंडिंग बना दिया।

इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर खान और नताशा स्टेनकोविक जैसी अभिनेत्रियों ने भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान पोल्का डॉट ड्रेस का इस्तेमाल किया। इन सभी अभिनेत्रियों ने दिखाया कि यह पैटर्न केवल फैशन नहीं, बल्कि गर्भावस्था के खुशियों भरे संदेश का प्रतीक बन गया है।

बात करें अगर पोल्का डॉट्स के इतिहास की, तो इसे लोग पहले पहनने से बचते थे। दरअसल, 18वीं सदी में यूरोप में प्लेग और चेचक जैसी जानलेवा बीमारियों ने लाखों लोगों की जानें ले ली थीं। इन बीमारियों के दौरान प्रभावित लोगों के शरीर पर दाने उभरते थे। इन दानों के कारण पोल्का डॉट जैसी गोल आकृतियों से लोग बचने लगे और यह पैटर्न लंबे समय तक नापसंद किया गया। 19वीं सदी के करीब, पोल्का डांस नामक बोहेमियन डांस फॉर्म यूरोप में बहुत लोकप्रिय हुआ। इस डांस में इस्तेमाल होने वाले कपड़ों पर गोल डॉट्स को मार्केट में भी उतारा गया और तब से इसे पोल्का डॉट कहा जाने लगा।

1920 और 30 के दशक में पोल्का डॉट्स ने अमेरिका समेत पूरी दुनिया में लोकप्रियता हासिल की। मिस अमेरिका नोर्मा स्मॉलवुड ने 1926 में पोल्का डॉट स्विमसूट पहनकर फोटोशूट कराया, जिसने लड़कियों और महिलाओं को इस पैटर्न के प्रति आकर्षित किया। 1928 में डिज्नी ने मिन्नी माउस नामक कार्टून कैरेक्टर को इसी पैटर्न में प्रस्तुत किया, जिससे पोल्का डॉट्स और भी फैशनेबल हो गए। 1940 और 1960 के दशक में फ्रैंक सिनात्रा के एल्बम और ब्रायन हेलैंड के म्यूजिक वीडियो में पोल्का डॉट्स ने पॉप कल्चर में अपनी जगह बनाई। इसके बाद मर्लिन मुनरो और कई सुपरस्टार्स ने इसे पहनकर पोल्का डॉट के स्टाइल को आगे बढ़ाया।

--आईएएनएस

पीके/एएस