मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थराज पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीर्थराज पुष्कर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर में की पूजा-अर्चना

अजमेर, 23 नवंबर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को राजस्थान के अजमेर स्थित तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित विश्वप्रसिद्ध श्री ब्रह्मा जी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने प्रजापिता ब्रह्मा जी से उत्तराखंड राज्य समेत समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।

राजस्थान पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का किशनगढ़ एयरपोर्ट (अजमेर) पर राज्य सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र रावत और विधायक कुलदीप धनकड़ समेत पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्मानित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनों की ओर से किए गए भव्य स्वागत से अभिभूत हूं। उन्होंने इस स्वागत और अभिनंदन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इसके बाद सीएम धामी तीर्थराज पुष्कर की पावन भूमि पर स्थित श्री ब्रह्मा जी मंदिर पहुंचे और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर सदियों से सनातन संस्कृति, तप, योग और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रमुख केंद्र रहा है और यहां का वातावरण हर आगंतुक को दिव्यता से परिपूर्ण कर देता है। उन्होंने कहा कि इस दिव्य, अध्यात्ममय और अद्वितीय धार्मिक धरोहर की भूमि पर उपस्थित होकर असीम शांति की अनुभूति हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखिल भारतीय उत्तराखंड धर्मशाला (आश्रम) तीर्थराज पुष्कर के द्वितीय तल के लोकार्पण के साथ ही आश्रम की स्मारिका का विमोचन किया। इस अवसर पर आश्रम निर्माण में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

उन्होंने कहा कि सृष्टि के मूल सिद्धांतों का प्रतीक तीर्थराज पुष्कर आध्यात्मिक साधना का एक वैश्विक केंद्र है। यह पावन भूमि आज भी अध्यात्म, शांति और दिव्यता की अनंत ध्वनि से आलोकित है।

सीएम धामी ने 'एक्स' पोस्ट में लिखा, "हमारे प्रवासी उत्तराखंडी भाई-बहन पूरे देश-दुनिया में उत्तराखंड की संस्कृति, लोकपरंपराओं और पहाड़ी अस्मिता के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं। यह धर्मशाला आगामी समय में तीर्थयात्रियों के लिए सुविधाओं का विस्तार करेगी तथा उत्तराखंड और राजस्थान के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक व सामाजिक संबंधों को और अधिक दृढ़ करेगी।"

--आईएएनएस

डीसीएच/