नई दिल्ली, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन ने भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद के लिए 17.5 अरब डॉलर (1.50 लाख करोड़ रुपए) के निवेश की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसको लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि दुनिया भारत को लेकर आशावादी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला के पोस्ट को रीपोस्ट किया।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने लिखा कि जब बात एआई की आती है, तो दुनिया भारत को लेकर आशावादी है। सत्य नडेला के साथ बहुत ही उपयोगी चर्चा हुई। यह देखकर खुशी हुई कि भारत वह स्थान बन रहा है, जहां माइक्रोसॉफ्ट एशिया में अपना अब तक का सबसे बड़ा निवेश करेगा। भारत के युवा इस अवसर का लाभ उठाकर नवाचार करेंगे और एक बेहतर ग्रह के लिए एआई की शक्ति का लाभ उठाएंगे।
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि देश की महत्वाकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट 17.5 अरब डॉलर का निवेश कर रहा है, जो एशिया में हमारा अब तक का सबसे बड़ा निवेश है, ताकि भारत के एआई-प्रधान भविष्य के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे, कौशल और संप्रभु क्षमताओं के निर्माण में मदद मिल सके।
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के चेयरमैन और सीईओ सत्य नडेला ने पोस्ट में पीएम मोदी के साथ मुलाकात की फोटो भी शेयर की।
इससे पहले अमेरिकी टेक दिग्गज ने जनवरी में भारत में अगले दो वर्षों में क्लाउड और एआई इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 3 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि वह अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को एआई कौशल का प्रशिक्षण देकर देश की दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देगा।
इस प्रमुख तकनीकी कंपनी की योजना क्लाउड और कंप्यूटिंग बुनियादी ढांचे का विस्तार, एआई कौशल पहलों का विस्तार और सभी क्षेत्रों में सुरक्षित, संप्रभु डेटा प्रणालियों का समर्थन करने पर केंद्रित है।
2024 में कंपनी ने लोगों को एआई कौशल में प्रशिक्षित करने के लिए 'एडवांटा (आई)जीई इंडिया' पहल शुरू की।
--आईएएनएस
एमएस/एबीएम