नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने आए महाराष्ट्र और राजस्थान के पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का आभार जताया। महाराष्ट्र की अनुप्रिता सचिन भाड़े ने कहा कि मैं अकोला जिले के मातोड़ी गांव की सरपंच हूं। हमारे गांव को स्मार्ट तालुका का पुरस्कार मिला है। मुझे काफी खुशी है कि 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।
उन्होंने कहा कि मैं देश के प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद व्यक्त करती हूं कि उन्होंने हम लोगों को बुलाया। मैं कहना चाहूंगी कि महिला अगर ठान ले तो वह किसी भी क्षेत्र में प्रगति कर सकती है। मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो घर से निकलें और देश के विकास में सहभागी बनें।
संदीप खोत ने कहा कि मैं महाराष्ट्र के सांगली जिले के माहरानतपुर गांव का सरपंच हूं। केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, हमने उसे लागू करने का काम किया है। यहां बुलाने के लिए हम पीएम मोदी का आभार जताते हैं। आवास से लेकर बिजली, पानी, मुफ्त राशन देने का काम केंद्र सरकार ने किया है।
महाराष्ट्र के लातूर जिले के वामनी ग्राम पंचायत के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि मैं अपने आप को काफी खुशनसीब मानता हूं कि पीएम मोदी ने हम लोगों को आमंत्रित किया है। हम लोगों ने गांव में जो काम किए हैं, उसके लिए आज यह सम्मान मिल रहा है। हमारे गांव में सभी लोगों को घर मिला है। वहीं, नल से जल योजना के तहत हम लोगों ने गांव में पानी पहुंचाने का काम किया है। पीएम मोदी की 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत हम लोगों ने बड़े पैमाने पर गांव में पौधा लगाने का काम किया है। हम लोग भी गांव को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
महाराष्ट्र के परभणी जिले के जिंतूर स्थित कुंभारी के माणिक हरकर को ग्रामीण परिवर्तन में अग्रणी योगदान के लिए समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि मेरे सभी साथी ग्रामीण खुश हैं कि मुझे यहां आमंत्रित किया गया है। मेरे गांव की जनसंख्या करीब 1,500 है। पीएम मोदी की ओर से हमारे गांव में लोगों को आवास देने का काम किया गया है। केंद्र सरकार ने गांव के कायाकल्प में योगदान दिया, जिससे हम सभी के लिए समृद्धि का रास्ता खुला है।
राजस्थान के भीलवाड़ा के वेद प्रकाश ने बताया कि मैं पीपलून ग्राम पंचायत का सरपंच हूं। यहां पर बुलाए जाने के लिए मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। यहां पर पूरे देश से सरपंच बुलाए गए हैं। देश के मुखिया ने गांव के मुखिया को याद किया और यहां पर बुलाया, यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है। केंद्र सरकार ने हम लोगों का सम्मान और गौरव बढ़ाया है। हमने अपने गांव में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लागू किया है। पीएम किसान सिंचाई योजना के तहत हमारे गांव में काफी काम हुआ है। अतिक्रमण को हटाकर हमने 78 हजार पौधे गांव में लगाए हैं। जल संरक्षण की दिशा में बहुत बड़ा काम हमारे गांव में हुआ है। आवास योजना का लाभ भी बड़े पैमाने पर हमारे गांव के लोगों को मिला है।
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम