मध्य प्रदेश: स्वनिधि योजना के तहत शहडोल में लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड वितरित, जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

मध्य प्रदेश: स्वनिधि योजना के तहत शहडोल में लाभार्थियों को क्रेडिट कार्ड वितरित, जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

शहडोल, 23 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के तिरुवनंतपुरम से देशभर के पीएम स्वनिधि योजना के पात्र हितग्राहियों को ऋण राशि और क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भी पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण राशि का वितरण किया गया। शहडोल जिले की नगरपालिका परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया।

कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी दिव्या द्विवेदी ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी नगर पालिका के माध्यम से मिली थी। आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ, जिससे उन्होंने सिलाई का कार्य शुरू किया। दिव्या द्विवेदी ने कहा कि धीरे-धीरे मिले ऋण की सहायता से उनका व्यापार बढ़ा है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

वहीं, लाभार्थी गगन बर्मन ने बताया कि उन्हें पीएम स्वनिधि योजना की जानकारी बैंक ऑफ इंडिया से मिली थी। उन्होंने बताया कि पहले चरण में उन्हें 10 हजार रुपए की ऋण राशि मिली, जिसका उपयोग उन्होंने अपनी मनिहारी दुकान में निवेश के लिए किया। इसके बाद योजना के तहत अन्य किस्तें भी प्राप्त हुईं, जिससे उनके व्यापार को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिली। गगन बर्मन ने इस सहयोग के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह भी उपस्थित रहीं। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पीएम स्वनिधि योजना छोटे व्यापारियों और विक्रेताओं के लिए एक रामबाण योजना साबित हो रही है। इस योजना के माध्यम से छोटे व्यापारी आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं। अब योजना के तहत क्रेडिट कार्ड वितरण की भी शुरुआत की गई है, जिससे व्यापारियों को अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

नगरपालिका परिषद अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना के तहत पहले 10 हजार रुपए की ऋण राशि दी जाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया है। इसी तरह 20 हजार रुपए की जगह 25 हजार रुपए और 25 हजार रुपए की जगह अब 50 हजार रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे छोटे व्यापारियों को आर्थिक मजबूती मिल रही है और इसके लिए उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त किया।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम