डिंडोरी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर, पूसा में आयोजित जीएसटी उत्सव के दौरान 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' और 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' का शुभारंभ किया। इसके साथ ही उन्होंने कृषि अवसंरचना कोष, पशुपालन, मत्स्य पालन और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की 1100 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मध्य प्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी के कलेक्ट्रेट ऑडिटोरियम में किया गया, जहां किसानों ने इन योजनाओं की जमकर सराहना की और सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम की शुरुआत शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे की मुख्य आतिथ्य में मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने विधायक सहित मंचासीन अतिथियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने किसानों को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन से पहले उपस्थित किसानों को योजनाओं के लाभ और उनके महत्व से अवगत कराया गया।
लाइव प्रसारण देखने पहुंचे किसान रामकिशोर ठाकुर ने कहा, “पीएम धन धान्य कृषि योजना डिंडोरी के किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होगी। जीएसटी में कमी से कृषि उपकरणों की खरीदारी में भी राहत मिलेगी। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण है। यह योजना हमारे लिए वरदान है। जीएसटी में कमी से उपकरण सस्ते होंगे और खेती में आसानी होगी।"
कलेक्टर अंजू पवन भदौरिया ने बताया, “ये योजनाएं जिले के किसानों को सशक्त बनाने और कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। डिंडौरी के किसानों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। सरकार की ये पहल न केवल कृषि उत्पादन बढ़ाएंगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेंगी। हम इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि किसानों को इसका पूरा लाभ मिले।"
कार्यक्रम में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे, जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, भाजपा जिला अध्यक्ष चमरू सिंह नेताम, जिला पंचायत सीईओ दिव्यांशु चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस आयोजन ने डिंडोरी के किसानों में नई आशा और उत्साह का संचार किया है।
--आईएएनएस
एकेएस/डीएससी