जमुई : ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ से खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए- किसान

जमुई : ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ से खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए- किसान

जमुई, 24 मई (आईएएनएस)। बिहार के जमुई में रहने वाले किसानों के लिए ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ लाभकारी साबित हुई है। यहां के किसानों को अपनी फसल में कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ रहा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से उनके बैंक खाते में साल में तीन बार सहायता राशि पहुंच रही है। जिससे किसान खाद, बीज सहित अन्य खेती से संबंधित अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। यहां के किसानों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा कि उनकी इस लाभकारी योजना से जमुई के किसान खेती करने के लिए प्रोत्साहित हुए हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस ने कुछ किसानों से ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ के बारे में बातचीत की।

किसान हरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सभी योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है। खासतौर पर ‘पीएम किसान सम्मान निधि योजना’ ने तो हमारी खेती से संबंधित कई समस्याओं को दूर कर दिया है। पीएम की यह योजना किसानों के हित में है। जिससे किसान काफी खुश हैं। हम लोगों को पीएम की ओर से साल में तीन बार सहायता राशि मिल रही है। सहायता राशि से हम फसल के लिए खाद की खरीददारी करते हैं और जो पैसे बच जाते हैं उनसे घर की छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करते हैं।

किसान जितेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि पीएम मोदी की इस योजना की वजह से मैं खेती की तरफ आकर्षित हुआ हूं। मैं अपने भाई के साथ खेती कर रहा हूं। पीएम मोदी की ओर से किसानों के लिए चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना से हम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। चार माह पर मिलने वाली सहायता राशि हम किसानों के जीवन में नई मुस्कान लेकर आई है।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक केंद्रीय योजना है, जिसका 100 प्रतिशत वित्तपोषण भारत सरकार द्वारा किया जाता है। इस योजना के तहत सभी भूमि धारक किसान परिवारों को तीन समान किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है। राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश का प्रशासन योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार सहायता के लिए पात्र किसान परिवारों की पहचान करता है। यह राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाती है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एएस