बेंगलुरु, 30 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक सरकार ने राज्य पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव करते हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एमए सलीम को कर्नाटक राज्य के नए पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक (डीजीपी एंड आईजीपी) के पद पर नियुक्त किया है।
इस संबंध में कर्नाटक राज्य सचिवालय, विधान सौधा, बेंगलुरु से शनिवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।
अधिसूचना के अनुसार, एमए सलीम, जो वर्तमान में आर्थिक अपराध शाखा, विशेष इकाइयों और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के महानिदेशक के पद पर कार्यरत हैं, अब राज्य के मुख्य पुलिस अधिकारी के रूप में पदभार संभालेंगे।
सलीम 1993 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के शीर्ष स्केल, लेवल-17, यानी 2,25,000 रुपए (नियत वेतन) के तहत यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी।
इस बीच कर्नाटक के सीएम कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "राज्य के पुलिस महानिदेशक नियुक्त डॉ. एमए सलीम ने मुख्यमंत्री सिद्दारमैया से मुलाकात की। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।"
एमए सलीम को कर्नाटक पुलिस के प्रमुख पद पर नियुक्त किए जाने के बाद पुलिस विभाग और प्रशासनिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है। उन्हें एक अनुभवी, तेजतर्रार और कड़क अफसर माना जाता है, जिन्होंने अपने करियर में विभिन्न अहम जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं।
उनके नेतृत्व में कई जटिल आर्थिक अपराधों की सफल जांच हो चुकी है, और उन्होंने अपराध जांच विभाग में पारदर्शिता और दक्षता लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
राज्य सरकार के इस फैसले को कर्नाटक पुलिस व्यवस्था को और अधिक मजबूत और आधुनिक बनाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है। उनके नेतृत्व में राज्य में कानून व्यवस्था और पुलिसिंग के स्तर में व्यापक सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
--आईएएनएस
वीकेयू/एबीएम