इंडी गठबंधन को बिहार की जनता 'जनादेश' नहीं देगी : मुख्तार अब्बास नकवी

इंडी गठबंधन को बिहार की जनता ‘जनादेश’ नहीं देगी : मुख्तार अब्बास नकवी

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इंडी गठबंधन को जनादेश नहीं देगी। बिहार की जनता एनडीए के साथ है और इंडी गठबंधन को इसी बात की चिंता हो रही है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को मालूम है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में जनता उनका साथ नहीं देने वाली है। इसीलिए, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बेतुका बयान देते रहते हैं।

भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने राजद नेता तेजस्वी यादव के सीएम नीतीश कुमार पर दिए गए 'अचेत अवस्था' वाले बयान पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि तेजस्वी यादव बहुत मेहनत कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भी पता है कि आने वाला नतीजा क्या होगा। उनका अस्थायी गठबंधन भी जनादेश के सामने औंधे मुंह गिर जाएगा। वह इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए कभी वह वक्फ कानून को कूड़ेदान में फेंकने की बात करते हैं, कभी मौलानाओं से दुआ मांगते हैं, तो कभी बेतुके बयान देते हैं।

उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि जब से जनता ने इनकी सत्ता पर लगाम कसी है, ये कभी ईवीएम को लेकर चिल्लाते हैं, कभी चुनाव आयोग पर हमला करते हैं, तो कभी जनादेश का अनादर करते हैं। यह कांग्रेस की समस्या है। इन्हें लगता है कि सत्ता इनका जन्मसिद्ध अधिकार है। राहुल गांधी के बवाल करने से कुछ हासिल नहीं होगा।

कांवड़ यात्रा के दौरान नेम प्लेट को लेकर विपक्ष के आरोपों पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान बिरयानी महोत्सव करना जरूरी है या मजबूरी है। कांवड़ यात्रा के दौरान बिरयानी का ठेला लगाकर कहेंगे यह हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसे नहीं हटाएंगे। कांवड़ यात्रा की पवित्रता का सभी को सम्मान करना चाहिए। दुख की बात यह है कि विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर सांप्रदायिकता का तड़का लगाना चाहता है। यह गलत बात है। यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि जो समाज की एकता को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, ऐसे लोगों को परास्त किया जाए।

--आईएएनएस

डीकेएम/एसके/एबीएम