दिल्ली में नाबालिग ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या

दिल्ली में नाबालिग ने चाकू गोदकर की युवक की हत्या

नई दिल्ली, 22 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली में लूटपाट के इरादे से नाबालिग ने 18 वर्षीय एक युवक को पहले गला घोंटकर बेहोश कर दिया और फिर एक नाबालिग ने चाकू से कई वार किए, इससे युवक की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 11.15 बजे पूर्वोत्तर दिल्ली के वेलकम इलाके में जनता मजदूर कॉलोनी में 16 साल के एक लड़के ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी।

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा, "घटना की जांच के दौरान, नाबालिग को पकड़ लिया गया और अपराध में इस्तेमाल चाकू उसके कब्जे से बरामद कर लिया गया है।"

डीसीपी ने कहा,“हत्या के पीछे का कारण डकैती थी। आरोपियों ने पहले युवक का गला दबाया. जब वह बेहोश हो गया, तो आरोपी ने उससे लगभग 350 रुपये लूटने से पहले उस पर कई बार चाकू से वार किया।”

डीसीपी ने कहा, "युवकको जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।"

डीसीपी ने आगे कहा कि मृतककी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

--आईएएनएस

सीबीटी