जापान के प्रशांत तट पर हल्‍की सुनामी

सुनामी

टोक्यो, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि पिछली रात दक्षिणी फिलीपीन द्वीप के पानी में आए भूकंप के बाद रविवार को देश के प्रशांत तट के इलाकों में हल्‍की सुनामी आई।

समाचार एजेंसी श‍िन्हुआ ने जेएमए के हवाले से बताया कि सुबह 4:27 बजे टोक्यो के पास इज़ू श्रृंखला में हाचिजो द्वीप पर 40 सेमी की सुनामी देखी गई।

जेएमए के अनुसार, पश्चिमी जापान में वाकायामा और कोच्चि प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में भी स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजे तक 20 सेमी तक की सुनामी दर्ज की गई।

हालांकि, मौसम एजेंसी ने सुबह लगभग 9 बजे जापान के लिए सुनामी की सभी चेतावनियां हटा लीं।

अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, अभी तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी के अनुसार, शनिवार रात देश के दूसरे सबसे बड़े द्वीप मिंडानाओ में रिक्टर पैमाने पर 7.4 और 6.1 तीव्रता के दो बड़े भूकंप आए।

--आईएएनएस

केएसके/