एआई से कोई खतरा नहीं, यह संगीतकारों की नई ताकत : रोचक कोहली

 एआई से कोई खतरा नहीं, यह संगीतकारों की नई ताकत : रोचक कोहली

मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। 'पानी दा रंग' गाने के लिए मशहूर गायक और संगीतकार रोचक कोहली का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संगीतकारों के लिए खतरा नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा शक्तिशाली उपकरण है जो उनकी क्रिएटिविटी को और बेहतर बना सकता है।

रोचक कोहली ने समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ खास बातचीत में संगीत में एआई की उभरती भूमिका पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि वह रोजाना नया संगीत बनाने के लिए, अलग-अलग वाद्य यंत्रों को जानने के लिए और दुनिया में चल रहे नए ट्रेंड्स से अपडेट रहने के लिए एआई का इस्तेमाल करते हैं। वह अपने खुद के चैनल के लिए वीडियो बनाने में भी एआई का इस्तेमाल करते हैं।

रोचक कोहली ने कहा, "मैं एआई को सिर्फ एक टूल समझता हूं, इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैं खुद इसका जमकर इस्तेमाल कर रहा हूं। चाहे नए संगीत के आइडिया बनाने के लिए हो, नए वाद्य यंत्रों को जानने के लिए हो, या दुनिया के नए ट्रेंड्स को समझने के लिए, एआई बहुत काम आता है। मैंने तो अपने खुद के चैनल के लिए वीडियो भी एआई से बनाए हैं। मुझे एआई कोई खतरा नहीं लगता, बल्कि यह संगीतकारों को ताकत देता है।"

जब रोचक कोहली से पूछा गया कि आजकल म्यूजिक इंडस्ट्री में रीमिक्स का ट्रेंड बढ़ रहा है, क्या वह ओरिजिनल गाने पसंद करते हैं या रीमिक्स को रिस्की मानते हैं, तो उन्होंने कहा, ''ओरिजिनल गाने सुनने में जो खुशी होती है, वह वाकई कमाल की होती है। जब रीमिक्स की डिमांड होती है, तो हम ध्यान से सोचते हैं कि गाना कैसा है, रीमिक्स करने की क्या वजह है, और क्या इससे गाने की वैल्यू बढ़ेगी। आजकल लोग रीमिक्स को उस तरीके से नहीं लेते जैसे 10 साल पहले लेते थे। मुझे लगता है यह एक अच्छा बदलाव है, अब ओरिजिनल म्यूजिक को उसकी असली पहचान मिल रही है।''

अपने नए एल्बम 'आप जैसा कोई' के बारे में रोचक ने कहा, "मैंने इस एल्बम में दो गानों 'जब तू सजन' और 'धुआं धुआं' को कंपोज किया है। गानों को काफी सोच-विचार के बाद ही क्रम से तैयार किया गया है। हमने 'जब तू सजन' के एक हिस्से को 'धुआं धुआं' में जोड़कर ऐसा बनाया है ताकि गानों के बीच की भावनाएं सहज तरीके से जुड़ी रहें और सुनने वाले को बेहतरीन अनुभव मिले।"

उन्होंने कहा, ''बहुत समय बाद मुझे ऐसा प्रोजेक्ट करने का मौका मिला जहां संगीत का बहुत अहम रोल है। हमारा पहला गाना, 'जब तू सजन', बहुत ही अलग तरीके से शूट किया गया है। यह देखकर अच्छा लगा कि फिर से संगीत को उसकी सही अहमियत दी जा रही है।''

--आईएएनएस

पीके/एकेजे