गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान सरकार ने एसआईटी का गठन किया

गोगामेड़ी हत्याकांड में राजस्थान सरकार ने एसआईटी का गठन किया

जयपुर, 6 दिसंबर (आईएएनएस)। राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने बुधवार को गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया।

टीम का नेतृत्व एडीजी क्राइम दिनेश एन. एम करेंगे।

डीजीपी ने कहा कि हत्याकांड के दोनों आरोपियों की पहचान कर ली गई है। दोनों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

मिश्रा ने कहा कि आरोपियों के बारे में जानकारी देने वालों को 5-5 लाख रुपये का इनाम मिलेगा और पुलिस सक्रिय रूप से हत्यारों की तलाश कर रही है।

--आईएएनएस

एसकेपी