मुंबई, 24 जनवरी (आईएएनएस)। ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा का सपोर्ट किया। मन्नारा रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में टॉप-5 में अपनी जगह बना चुकी हैं।
'बिग बॉस' के घर से हाल ही में विक्की जैन बेघर हुए। जिसके बाद शो को टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल गए, जिसमें अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण महशेट्टी शामिल हैं।
प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मन्नारा की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह ग्रीन कलर के टॉप में नजर आ रही हैं। वह खुलकर मुस्कुरा रही हैं।
प्रियंका ने लिखा, "अपना बेस्ट दो और बाकी सब भूल जाओ... कार्पे डायम मन्नारा चोपड़ा।'' साथ ही रेड हार्ट वाला इमोजी भी शेयर किया।
बता दें कि कार्पे डायम एक वाक्य है, जो रोमन कवि होरेस से आया है। इसका मतलब है 'जब भी मौका मिले, हर चीज का आनंद लें।'
सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो का ग्रैंड फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम