'मुंबई डायरीज' सीजन 2 वापसी के लिए तैयार, पोस्टर जारी

‘Mumbai Diaries’ set to return with season 2, new posters amp up anticipation

मुंबई, 25 सितंबर (आईएएनएस)। स्ट्रीमिंग शो 'मुंबई डायरीज' अपने दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है। यह शो एक मेडिकल ड्रामा है। शो में डॉक्टरों के नजरिए से मुंबई पर 26/11 के हमले की कहानी बताई गई है।

शो के दूसरे सीजन में कोंकणा सेन शर्मा, मोहित रैना, टीना देसाई, श्रेया धनवंतरी, सत्यजीत दुबे, नताशा भारद्वाज, मृण्मयी देशपांडे और प्रकाश बेलावाड़ी शामिल हैं।

पोस्टर का सोमवार को अनावरण किया गया, जिसमें गए है और वे तीव्रता और भावना के साथ कैमरे की ओर देख रहे हैं।

इस शो का निर्माण और निर्देशन निखिल आडवाणी द्वारा किया गया है, इसमें 8 एपिसोड हैं। 'मुंबई डायरीज' का निर्माण एम्मे एंटरटेनमेंट की मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी द्वारा किया गया है। दूसरा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आएगा।

--आईएएनएस

एमकेएस