मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। लक्ष्मी डेंटल की ओर से वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे मंगलवार को जारी किए गए। जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 44 प्रतिशत कम होकर 4.2 करोड़ रुपए रह गया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में यह 7.7 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि तिमाही आधार पर भी कंपनी के मुनाफे में 12.5 प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। वित्त वर्ष 25 की दिसंबर तिमाही में लक्ष्मी डेंटल का मुनाफा 4.8 करोड़ रुपए पर था।
मुनाफे घटने का कारण खर्च में बढ़ोतरी को माना जा रहा है। कंपनी का कुल खर्च वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में 56.69 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 48.02 करोड़ रुपए के मुकाबले 18 प्रतिशत अधिक है। तिमाही आधार पर कंपनी के खर्च में करीब 1.5 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है, जो कि दिसंबर तिमाही में 57.53 करोड़ रुपए पर था।
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 62.29 करोड़ रुपए रही है। इसमें वित्त वर्ष 24 की समान अवधि की कुल आय 55.35 करोड़ रुपए के मुकाबले 12.53 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। हालांकि, तिमाही आधार पर कुल आय करीब समान रही है। दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल आय 62.24 करोड़ रुपए थी।
पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए लक्ष्मी डेंटल का मुनाफा 31.83 करोड़ रुपए रहा है, जो कि वित्त वर्ष 24 के मुनाफे 25.22 करोड़ रुपए से 26 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान कंपनी की कुल आय भी 195 करोड़ रुपए से बढ़कर 242 करोड़ रुपए हो गई।
वहीं, वित्त वर्ष 25 में कंपनी का कुल खर्च सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 217 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि वित्त वर्ष 24 में 186 करोड़ रुपए था।
लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड एक एकीकृत डेंटल उत्पाद कंपनी है। इसकी स्थापना 2004 में हुई थी। कंपनी के पास डेंटल प्रोडक्ट्स का एक व्यापक पोर्टफोलियो है।
--आईएएनएस
एबीएस/