मॉस्को, 3 नवंबर (आईएएनएस)। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात रद्द होने को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव का बयान सामने आया है। एक इंटरव्यू में क्रेमलिन प्रवक्ता ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति और ट्रंप के बीच बैठक जल्द आयोजित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने टीएएसएस समाचार एजेंसी के हवाले से बताया कि पेस्कोव ने रविवार को कहा कि इस तरह की बैठक की तुरंत तैयारी संभव है, लेकिन फिलहाल इसकी कोई जरूरत नहीं है। पेस्कोव ने कहा, इस समय यूक्रेन समझौते की समस्या पर बहुत बारीकी से काम करने की जरूरत है।
16 अक्टूबर को पुतिन के साथ फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने कहा था कि दोनों नेता जल्द ही हंगरी के बुडापेस्ट में मिलेंगे, हालांकि 22 अक्टूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति ने बैठक रद्द होने की जानकारी देते हुए कहा था कि उन्होंने निर्धारित बैठक रद्द कर दी है, मुझे ठीक नहीं लगी और ऐसा नहीं लग रहा था कि हम उस मुकाम तक पहुंच पाएंगे, जहां हमें पहुंचना चाहिए।
रूसी राष्ट्रपति ने पहले ही कहा था कि बुडापेस्ट में होने वाली बैठक रद्द होने की बजाय स्थगित होने की ज्यादा संभावना है। पुतिन ने यह भी कहा था कि दोनों नेताओं के बीच होने वाली इस बैठक की शुरुआत अमेरिका ने की थी।
26 अक्टूबर को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा था कि उच्चतम स्तर पर व्यक्तिगत संपर्कों का भविष्य अमेरिकी पक्ष पर निर्भर करेगा।
दोनों नेताओं की आखिरी आमने-सामने की मुलाकात 15 अगस्त को अलास्का के एंकोरेज स्थित ज्वाइंट बेस एल्मेंडॉर्फ-रिचर्डसन में हुई थी। यह शिखर सम्मेलन रूस-यूक्रेन युद्धविराम या युद्ध समाप्ति के किसी महत्वपूर्ण समझौते के बिना समाप्त हुआ था। 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद पुतिन और ट्रंप की यह पहली आमने-सामने की मुलाकात थी।
इधर रूस ने शनिवार को यूक्रेन पर हमला किया। इस हमले में दो बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। रूसी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि शनिवार रात से रविवार सुबह तक यूक्रेन पर रूस ने ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। रूस के इस हमले के बाद करीब 58 हजार घरों में अंधेरा छा गया। हमले में मारे गए बच्चों में एक की उम्र 11 साल और दूसरे की उम्र 14 साल है।
--आईएएनएस
केके/वीसी