मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। जीएसटी अधिकारियों के बकाया के रूप में 57.2 लाख रुपये का भुगतान करने की मांग के एक दिन बाद शुक्रवार को कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भारी गिरावट आई।
जीएसटी अधिकारियों ने बैंक द्वारा वित्त वर्ष 2018 और वित्त वर्ष 2019 के दौरान कुछ खर्चों पर दावा किए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) को नामंजूर कर दिया है।
सीजीएसटी के कुल 57.20 लाख रुपए की मांग की गई है, जिसमें ब्याज और 5.1 लाख रुपये का जुर्माना शामिल है।
दोपहर 1:26 बजे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 1,895.20 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
--आईएएनएस
एसकेपी