मुंबई, 7 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेत्री खुशी भारद्वाज हाल ही में रिलीज वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' के नए सीजन में अपने काम के लिए दर्शकों से मिल रही सराहना से काफी खुश हैं। उन्होंने इस शो में अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा किया। उन्होंने कहा कि अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है।
खुशी ने इस सीरीज में इरा नागपाल का किरदार निभाया। उन्होंने कहा कि किसी भी नए कलाकार के लिए पंकज त्रिपाठी जैसे अनुभवी और मशहूर अभिनेता के साथ स्क्रीन पर आना सपने के सच होने जैसा होता है।
खुशी ने पंकज त्रिपाठी के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा, "पंकज सर का शांत और जमीन से जुड़ा स्वभाव सेट पर बहुत ही खास है। वह काम में इतने ध्यान से जुटे रहते हैं कि अक्सर अपना फोन तक नहीं देखते। यह दिखाता है कि वह अपने काम को कितनी गंभीरता और समर्पण के साथ करते हैं। उनके साथ काम करने के दौरान मैंने कई चीजें सीखीं। उन्होंने एक बात सिखाई कि अभिनय करने की कोशिश मत करो, बल्कि उसे महसूस करो और सच्चाई से निभाओ। उनका यह तरीका देखकर मैं भी अपने काम में और अधिक सच्चाई और गहराई लाने की कोशिश कर रही हूं। यह अनुभव मुझे हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।"
खुशी ने बताया कि इस शो से उनकी सबसे बड़ी सीख पंकज त्रिपाठी की तैयारी और उनके अभिनय की गहराई को देखना रहा। उन्होंने देखा कि पंकज सर हर सीन की बहुत बारीकी से तैयारी करते हैं और अपने किरदार में जान डाल देते हैं।
खुशी का मानना है कि 'क्रिमिनल जस्टिस' में काम करना, और खासतौर पर पंकज सर के साथ काम करना, उनके जीवन का सबसे बड़ा मौका है। अभिनेता ने उन्हें आने वाले किरदारों को निभाने का एक नया नजरिया दिया है।
उन्होंने कहा कि पंकज सर सेट पर सबको बहुत सहज महसूस कराते हैं, जिससे उनके साथ सीन करना आसान हो जाता है।
--आईएएनएस
पीके/एकेजे