'बवाल' के लिए जान्हवी कपूर ने जताया साजिद नाडियाडवाला का आभार

मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म 'बवाल' को विश्व स्तर पर काफी पसंद किया जा रहा है। यह देश भर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक है।

फिल्म में 'अज्जू' के किरदार में वरुण धवन और 'निशा' के किरदार में जान्हवी कपूर ने बड़ी ही खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है।

जान्हवी कपूर ने कई मौकों पर बताया कि वह इस फिल्म के लिए कितनी एक्साइटेड थीं। एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। 

एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, "साजिद सर के साथ काम कर बहुत मजा आया!" अपने इस पोस्ट में उन्होंने साजिद नाडियाडवाला को टैग भी किया। 

बवाल का निर्माण साजिद नाडियाडवाला की नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से किया गया है। 

यह फिल्म 21 जुलाई से भारत और 200 देशों और क्षेत्रों में खास तौर से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

--आईएएनएस
पीके/एसकेपी