वॉर्नर ने अपनी आत्मकथा बनने पर कहा: 'यह पढ़ने में दिलचस्प होगी'

वॉर्नर ने अपनी आत्मकथा बनने पर कहा: 'यह पढ़ने में दिलचस्प होगी'

सिडनी, 9 जनवरी (आईएएनएस)। टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कहा कि उनपर बनने वाली आगामी आत्मकथा पढ़ने में काफी दिलचस्प होगी। हालांकि, प्रकाशन की तारीख अभी तय नहीं हुई है, लेकिन वॉर्नर को लगता है कि यह कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगी।

वॉर्नर ने एडम गिलक्रिस्ट और माइकल वॉन से उनके प्रेयरी क्लब फायर पॉडकास्ट पर कहा, "यह संभावित रूप से उन चीजों पर आधारित नहीं होगी जो मैं और आप पहले से ही जानते हैं क्योंकि तब यह बस एक कॉपी मात्र होगी। यह उस तरह की कहानी नहीं है। मैं चाहता हूं कि यह मेरी यात्रा, मेरी परवरिश के बारे में हो। आपके पास जो रूट के साथ मेरे विवाद जैसे कई मुद्दे हैं।

"यह एक दिलचस्प कहानी होगी। उस किताब में बहुत सी चीजें होंगी जो मुझे लगता है कि कुछ लोगों को काफी हैरान कर देगी।"

2018 सैंडपेपर-गेट में होने वाली घटनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने आगे कहा, "यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में सोचा गया है। आप देखें कि हम आज कहां हैं, यह अतीत में है। इसके बारे में बहुत सारी अटकलें लगाई गई हैं, बहुत सारी टिप्पणियां की गई हैं, लेकिन मेरी ओर से, यह इस टीम के आगे बढ़ने के बारे में है।

वॉर्नर ने कहा, "यह वास्तव में महत्वपूर्ण है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम एक महान स्थान पर है कि हम तीनों प्रारूपों में अच्छा खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता है।

"हालांकि, बुक में कुछ चीजें होंगी जो निश्चित रूप से 2018 से संबंधित होंगी। मुझे अभी कुछ अध्याय इसमें जोड़ने हैं। यह पहले 1500 पेज का था, अब शायद 2000 तक पहुंच चुका होगा।"

--आईएएनएस

एएमजे/आरआर