इज़राइल ने गाजा से पांच ब्रिगेड हटाई : रिपोर्ट

Gaza

नई दिल्ली, 1 जनवरी (आईएएनएस)। इजराइल ने गाजा से पांच सैन्य ब्रिगेड को वापस हटा लिया है। इजरायल गाजा में ऑपरेशन के तीसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। मीडिया रिपोर्टों में ये जानकारी दी गई है।

रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा पर केंद्रित एक नीति अनुसंधान संगठन इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने कहा कि तीसरे चरण में युद्ध का अंत होगा।

मीडिया रिपोर्टों के हवाले से स्टडी ऑफ वॉर में कहा गया है, "तीसरे चरण में गाजा में सेना में कमी, रिजर्व सैनिकों की रिलीज, टारगेटेड छापे और एन्क्लेव के भीतर एक सुरक्षा बफर जोन की स्थापना शामिल है।"

इसमें कहा गया है कि एक अज्ञात इजरायली खुफिया अधिकारी ने कहा है कि हमास की अधिकांश कमांड संरचना खत्म हो गई है और हमास अब एक सैन्य संगठन के रूप में काम नहीं कर रहा है।

7 अक्टूबर को एक हमास के इज़राइल पर हमला करने के बाद इज़राइल ने 27 अक्टूबर को गाजा के अंदर एक ज़मीनी आक्रमण शुरू किया था, जिसमें कम से कम 21,822 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं, जबकि 56,451 फ़िलिस्तीनी घायल हुए हैं।

--आईएएनएस

एसकेपी