आईडीएफ में सेवा देने से इनकार करने पर इज़राइल ने किशोर को जेल में डाला: रिपोर्ट

आईडीएफ में सेवा देने से इनकार करने पर इज़राइल ने किशोर को जेल में डाला: रिपोर्ट

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (आईएएनएस)। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि गाजा पर इजरायल की बमबारी और फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर कब्जे के विरोध में इजरायल में युवाओं ने इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) में अनिवार्य सैन्य सेवा के लिए नामांकन करने से इनकार कर दिया है।

इज़राइली किशोर ताल मिटनिक (18) 7 अक्टूबर के बाद से राजनीतिक आधार पर सेवा से इनकार करने वाला पहला व्यक्ति है, जिसे गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को उसे 30 दिनों की जेल की सजा सुनाई गई।

उन्होंने कई सप्ताह पहले भर्ती होने से इनकार कर दिया।

मिटनिक ने लिखा,“हिंसा स्थिति का समाधान नहीं कर सकती, न तो हमास द्वारा, न ही इज़राइल द्वारा। किसी राजनीतिक समस्या का कोई सैन्य समाधान नहीं है।''

"इसलिए, मैं ऐसी सेना में भर्ती होने से इनकार करता हूं जो मानती है कि वास्तविक समस्या को नजरअंदाज किया जा सकता है, ऐसी सरकार के तहत जो केवल शोक और दर्द जारी रखती है।"

--आईएएनएस

सीबीटी

int/dan