इज़राइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता याह्या सिनवार को मारने की खाई कसम (इज़राइल से आईएएनएस)

इज़राइल के रक्षा मंत्री ने हमास नेता याह्या सिनवार को मारने की खाई कसम (इज़राइल से आईएएनएस)

तेल अवीव, 5 नवंबर (आईएएनएस)। इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने शनिवार को हमास नेता याहिया सिनवार को मार डालने का संकल्‍प जताया।

गैलेंट, जो इज़राइली सेना के सेवानिवृत्त जनरल हैं, ने शनिवार शाम एक ब्रीफिंग के दौरान इसकी घोषणा की।

गौरतलब है कि आईडीएफ ने पहले ही गाजा सिटी को घेर लिया है और गाजा सिटी सेंटर में प्रवेश करने की कगार पर है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, गैलेंट ने कहा: "युद्ध के बाद, गाजा पट्टी में कोई हमास नहीं होगा। गाजा पट्टी से इजरायली नागरिकों को फिर कोई खतरा नहीं होगा।"

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायली सेना की जीत निर्णायक और स्पष्ट होगी। उन्होंने कहा कि जब तक हमास का पूरी तरह सफाया नहीं हो जाता, बंधकों को वापस नहीं कर दिया जाता और इलाके में शांति कायम नहीं हो जाती, तब तक इजरायली सेना चैन से नहीं बैठेगी।

गौरतलब है कि आईडीएफ ने विभिन्न बटालियनों के कमांडरों सहित दस हमास नेताओं की हत्या की घोषणा की है। इसमें हमास के सबरा तेल अल-हवा बटालियन के कमांडर मुस्तफा दलुल भी शामिल हैं, जिनकी शुक्रवार को हत्या कर दी गई।

हमास के हवाई प्रमुख, अबू रुबेख और उसके नौसेना कमांडर, अबू साहिनाबा की भी आईडीएफ द्वारा हत्या कर दी गई।

--आईएएनएस

सीबीटी