बीएमसी चुनाव के चलते गुरुवार को शेयर बाजार बंद, नहीं हो रहा कारोबार

बीएमसी चुनाव के चलते गुरुवार को शेयर बाजार बंद, नहीं हो रहा कारोबार

मुंबई, 15 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव होने के कारण गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क एनएसई और बीएसई बंद हैं। इस वजह से आज घरेलू बाजार में ट्रेडिंग नहीं हो रही।

इससे पहले जारी एक अधिसूचना में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने बताया था कि गुरुवार को इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव्स, कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स में कोई कारोबार नहीं होगा।

बीएसई ने यह भी कहा कि 15 जनवरी 2026 को खत्म होने वाले डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स अब एक दिन पहले ही समाप्त माने जाएंगे। इन बदलावों को दिन के अंत में कॉन्ट्रैक्ट मार्टर फाइलों में दिखाया जाएगा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने भी जानकारी दी कि 15 जनवरी को कैपिटल मार्केट और फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी।

यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि महाराष्ट्र सरकार ने 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित की है। यह छुट्टी राज्य के 29 नगर निगमों में चुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए दी गई है।

इन चुनावों में मुंबई का बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) भी शामिल है। शुक्रवार से एनएसई और बीएसई में फिर से ट्रेडिंग शुरू हो जाएगी।

बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन अंत में बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। इसकी मुख्य वजह आईटी और रियल्टी शेयरों में गिरावट रही, जिससे निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ।

इसके अलावा दुनिया में बढ़ते राजनीतिक तनाव और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चितता के कारण भी बाजार पर दबाव बना रहा।

सेंसेक्स 0.29 प्रतिशत गिरकर 83,382.71 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,665.60 पर बंद हुआ।

प्रमुख सूचकांकों की तुलना में व्यापक बाजारों का प्रदर्शन बेहतर रहा। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.67 प्रतिशत बढ़ा, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ।

सेक्टर के हिसाब से देखें तो आईटी और रियल्टी शेयरों में ज्यादा बिकवाली देखी गई। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.08 प्रतिशत गिरा, जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 0.92 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

विशेषज्ञों के अनुसार, बाजार पर विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और वैश्विक राजनीति व व्यापार से जुड़ी अनिश्चितताओं का असर बना हुआ है। इसी वजह से निवेशक अभी ज्यादा जोखिम लेने से बच रहे हैं।

विश्लेषकों ने बताया कि दिन की शुरुआत में थोड़ी उम्मीद जरूर दिखी, लेकिन मजबूत तेजी नहीं आ पाई। आर्थिक हालात को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण निवेशक चुनिंदा शेयरों में ही सावधानी से कारोबार कर रहे हैं।

--आईएएनएस

डीबीपी/वीसी