मुंबई, 9 जनवरी (आईएएनएस)। एक्टर ऋतिक रोशन की 'फाइटर', अल्लू अर्जुन-स्टारर 'पुष्पा 2', अक्षय कुमार-स्टारर 'वेलकम टू द जंगल' और अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' समेत कई अन्य ने आईएमडीबी की 2024 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्मों में जगह बनाई है।
फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत ने मंगलवार को '2024 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्में' का खुलासा किया, जो वर्ल्डवाइड में आईएमडीबी पर लाखों मंथली विजिटर्स के पेज व्यूज द्वारा निर्धारित की गई।
'फाइटर' (2024 की नंबर 1 सबसे प्रतीक्षित फिल्म) के मुख्य अभिनेता ऋतिक ने कहा, "यह अविश्वसनीय रूप से पॉजिटिवि अपडेट है कि फाइटर 2024 की सबसे प्रतीक्षित भारतीय फिल्म है। फाइटर के टीजर और गानों की प्रतिक्रिया जबरदस्त रही है और हमें उम्मीद है कि हम 25 जनवरी 2024 को अपने दर्शकों के लिए एक संपूर्ण सिनेमाई अनुभव प्रदान करेंगे।"
पांचवें स्थान पर प्रभास की 'कल्कि 2898 ईस्वी' के अलावा 'बघीरा', 'हनुमान', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'कंगुवा' और 'देवरा पार्ट 1' छठे, सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
लिस्ट में उल्लिखित अन्य फिल्मों में 'छावा', 'गुंटूर करम', 'मलाईकोट्टई वालिबन', 'कैप्टन मिलर', 'थंगालान', 'इंडियन 2', 'योद्धा', 'मैं अटल हूं' और 'जिगरा' शामिल हैं।
--आईएएनएस
पीके/एबीएम