जयपुर, 1 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि गहलोत सरकार को एक मिनट भी सत्ता में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त है।
जल जीवन मिशन के ठेकेदारों और अधिकारियों पर ईडी की छापेमारी बोलते हुए जोशी ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री और स्थानीय स्तर पर कई विधायक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। मुझे दी गई जानकारी के अनुसार जेजेएम के तहत लगभग 30,000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया गया था।
हालांकि, अभी 45 फीसदी ही काम हुआ है। जब आप भ्रष्टाचार करते हैं तो ईडी के छापे पड़ते हैं। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए मैं कहना चाहता हूं कि गहलोत सरकार को एक मिनट भी कुर्सी पर बने रहने या सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
जोशी शनिवार से राज्य में शुरू होने वाली परिवर्तन संकल्प यात्रा पर चर्चा के लिए जयपुर में थे।
--आईएएनएस
एफजेड