नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)। क्विज़ आधारित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 में मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ऑनलाइन गेम को एडिक्शन बताया। साथ ही उन खेलों के बारे में साझा किया जो वह अपनी पोती आराध्या के साथ खेलते हैं।
शो के एपिसोड 75 में होस्ट अमिताभ बच्चन ने बिहार के बेगूसराय के रूपक कुमार का हॉट सीट पर स्वागत किया।
5000 रुपये के लिए, कंटेस्टेंट से पूछा गया: "शतरंज के खेल की शुरुआत में इनमें से कौन सा टुकड़ा राजा के ठीक बगल वाले वर्गों पर नहीं रखा जाता है?"
दिए गए विकल्प थे: प्यादा, रूक, रानी और बिशप। सही उत्तर 'रूक' था।
तब रूपक ने कहा, ''सर, बचपन से ही शतरंज मेरा शौक रहा है। बचपन में मेरे पिता ने मुझे शतरंज सिखाया। वह अब जीवित नहीं हैं। पहले मैं दूसरों के साथ खेलता था लेकिन अब मेरे पास समय नहीं है. इसलिए मैं ऑनलाइन खेलता हूं।''
''ऑनलाइन खेलते समय मैं लगातार 10 से 12 घंटे तक खेलता हूं। सर, कई बार मैंने रात 8 बजे खेलना शुरू किया और अगले दिन सुबह 5 बजे तक खेलता रहा। उस दौरान मेरी पत्नी को गुस्सा आ गया। उसने मुझे चेतावनी दी कि मैं शतरंज न खेलूं, वरना मुझे दंडित किया जाएगा।''
बिग बी ने कहा, 'हां, आप बिल्कुल सही कह रहे हैं। जब हम ऑनलाइन खेलते हैं, तो हम अगला गेम खेलने के लिए ललचाते हैं।
कंटेस्टेंट: ''सर, यह लत है। आप सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं।''
'सूर्यवंशम' अभिनेता ने कहा, ''मैं वास्तव में एक्टिव नहीं हूं। मैं बस बेतरतीब ढंग से लिखता हूं। मेरे कई दोस्त, मेरे फैंस मुझसे बातचीत करते हैं। मैं उन्हें जवाब देता हूं।''
कंटेस्टेंट: "सर, आप काफी अपडेटेड हैं। आपकी ऊर्जा विस्मयकारी है।"
अमिताभ: ''इसके लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत नहीं है। मैं सिर्फ टेक्स्ट टाइप करता हूं। किसी ने मुझे उस प्लेटफॉर्म से जुड़ने की सलाह दी, इसलिए मैं कभी-कभी लिखता हूं।''
कंटेस्टेंट: ''मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं। मुझे शतरंज पसंद है। मैं अपनी पांच साल की बेटी रूपिका को देखकर हैरान हूं, वह पूरी शतरंज की बिसात बिछाती है। वह सभी टुकड़ों को व्यवस्थित करती है। वह सभी टुकड़ों को उनके स्थान पर व्यवस्थित करती है और कहती है, 'पिताजी, मैं खेलती हूं।' हालांकि वह वास्तव में गेम नहीं खेल सकती। सर, क्या आप अपनी पोती आराध्या के साथ शतरंज खेलते हैं?''
81 वर्षीय अभिनेता ने कहा: ''मैं शतरंज ज्यादा नहीं खेलता, क्योंकि मैं इस खेल में अच्छा नहीं हूं। लेकिन हां, मैं उनके साथ अन्य खेल खेलता हूं।''
अमिताभ ने कहा, ''आपने अभी अपनी बेटी के बारे में जो कहा वह एक अच्छी आदत है। कृपया उसे प्रोत्साहित करें। क्या आप शतरंज के वर्तमान ग्रैंडमास्टर को जानते हैं? वह बहुत छोटा है।''
'कौन बनेगा करोड़पति 15' सोनी पर प्रसारित होता है।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी