ढाका, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के महासचिव मिर्जा फखरुल इस्लाम आलमगीर को पुलिस ने रविवार को राजधानी में उनके गुलशन आवास से हिरासत में ले लिया है।
यह कार्रवाई ढाका में पुलिस और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प के एक दिन बाद हुई, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए।
पुलिस ने आईएएनएस को बताया, "बांग्लादेश पुलिस की स्पेशल यूनिट डिटेक्टिव ब्रांच ने आलमगीर को उनके घर से हिरासत में लिया है। बीएनपी जमात के लोगों पर मुख्य न्यायाधीश के आवास पर हमला करने, एक पुलिस अधिकारी की हत्या करने और मीडिया और पुलिस कर्मियों पर हमला करने का आरोप है।''
नयापल्टन में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की आम बैठक के दौरान मारे गए युवक की पहचान शमीम मिया के रूप में हुई।
शमीम के पिता यूसुफ मिया ने कहा, "मेरा बेटा बीएनपी कार्यकर्ता नहीं बल्कि एक डॉक्टर का ड्राइवर था। पुलिस और बीएनपी प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के दौरान उनकी मौत हो गई। कुछ लोगों ने उसे बचाया और राजारबाग सेंट्रल पुलिस अस्पताल ले गए, जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।''
शनिवार रात को गाजीपुर जिले के कालीगंज उपजिला में कालीगंज-टोंगी-घोराशाल बाईपास रोड पर बम विस्फोट करने और मोटरसाइकिल में आग लगाकर सड़कें अवरुद्ध करने के आरोप में ढाका के गाजीपुर बाहरी इलाके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
कालीगंज पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद फैजुर रहमान ने कहा कि दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी और मौके से दो बिना फटे बम बरामद किए।
सभी तीन आरोपियों 39 वर्षीय मोहम्मद यूसुफ, 40 वर्षीय रसेल, और 32 वर्षीय बिपुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ढाका के डेमरा के दैला में असीम परिबाहन की एक बस में रविवार तड़के आग लगा दी गई, जिससे वाहन में सो रहे हेल्पर (ड्राइवर का सहायक) की मौत हो गई।
मृतक की पहचान नईमुल के रूप में हुई।
नईमुल के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया, "बीएनपी के लोगों ने नईमुल को बस के अंदर सोते हुए देखा, फिर भी उन्होंने बस में आग लगा दी। जमात बीएनपी के लोगों ने उसे जलाकर मार डाला। एक अन्य सहायक 20 प्रतिशत झुलस गया है।"
अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष की ड्यूटी अधिकारी लीमा खानम ने आईएएनएस को बताया कि सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, आग बुझाई और बस स्टाफ का शव बरामद किया।
इस बीच, आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) की एक बम निरोधक इकाई ने राजधानी के नयापल्टन में बीएनपी के केंद्रीय कार्यालय के सामने स्थिति संभाली। इलाके में बड़ी संख्या में बख्तरबंद कानून लागू करने वाले और पुलिस वाहन तैनात रहे।
आज सुबह से बीएनपी का कोई नेता और कार्यकर्ता पार्टी कार्यालय में नहीं देखा गया है।
इससे पहले दिन में, आलमगीर को बीएनपी कार्यालय में जाने से रोक दिया गया था।
बीएनपी चेयरपर्सन के मीडिया विंग के सदस्य शायरुल कबीर खान ने कहा, "उन्हें (फखरुल) रविवार (29 अक्टूबर) सुबह करीब 9:30 बजे गुलशन स्थित उनके घर से ले जाया गया।"
बीएनपी ने हसीना सरकार के इस्तीफे की मांग करते हुए रविवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था।
बांग्लादेश में जनवरी 2024 में चुनाव होने हैं।
--आईएएनएस
पीके/एसकेपी