मुंबई, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। एक्टर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां' ने रिलीज के पहले दिन दुनिया भर में 36 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है।
एक बयान के मुताबिक, अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने दुनिया भर में 36.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ईद की छुट्टी के चलते फिल्म ने पहले दिन एक मजबूत शुरुआत की है। इस फिल्म की रोमांचक कहानी ने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए आकर्षित किया है।
'बड़े मियां छोटे मियां' में मलयालम अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन भी हैं, जो फिल्म में एक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।
फिल्म में मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।
वाशु भगनानी और पूजा एंटरटेनमेंट एएजेड फिल्म्स के सहयोग से 'बड़े मियां छोटे मियां' प्रस्तुत कर रहे हैं।
जफर द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित है।
--आईएएनएस
एमकेएस/एसकेपी