तेलुगु डेब्यू 'मायावन' की शूटिंग में व्यस्त हैं आकांशा रंजन कपूर

Akansha Ranjan Kapoor

मुंबई, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। 'गिल्टी', 'रे' और 'मोनिका, ओह माय डार्लिंग' फेम आकांक्षा रंजन कपूर ने हैदराबाद में अपनी पहली तेलुगु फिल्म 'मायावन' की शूटिंग शुरू कर दी है।

यह तेलुगु सिनेमा में उनकी पहली फिल्म है और इसमें संदीप किशन भी हैं।

फिल्म का निर्देशन 'इराइवी', 'कधलुम कडंधु पोगम', 'सुधु कव्वुम' और 'पिज्जा' जैसी फिल्म डायरेक्ट करने वालेे सीवी कुमार ने किया है।

आकांशा ने कहा, "मैं फिल्म की तैयारी करने और टीम को समझने के लिए शूटिंग शुरू होने से एक सप्ताह पहले हैदराबाद पहुंची। यहां हर कोई विनम्र है। सीवी सर और संदीप बेहद सहयोगी रहे हैं। ऐसा महसूस होता है जैसे पूरी टीम एक परिवार है।''

उन्‍होंने कहा, "यह तेलुगु भाषा में मेरी पहली फिल्म है, इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं। मैंने एक ट्यूटर की मदद से तेलुगु सीखना शुरू कर दिया है। मैं उम्मीद कर रही हूं कि मैं अपनी लाइन्स को भी डब करूं। यह एक व्यक्तिगत जीत होगी।"

सीवी कुमार द्वारा निर्देशित 'मायावन' एक मनोरम सिनेमाई यात्रा का वादा करती है, जिसमें आकांशा रंजन कपूर और संदीप किशन की जोड़ी है।

--आईएएनएस

एमकेएस/एबीएम