नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। सरकार 28 से 31 जनवरी तक हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर 'विंग्स इंडिया 2026' नामक एक बड़ा विमानन कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। यह एशिया का सबसे बड़ा सिविल एविएशन (नागरिक विमानन) इवेंट होगा, जिसमें दुनिया भर के विमानन क्षेत्र का भविष्य दिखाया जाएगा।
नागर विमानन मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत एक भव्य उद्घाटन समारोह से होगी, जिसमें केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस मौके पर भारत और विदेश से कई बड़े और सम्मानित मेहमान भी मौजूद रहेंगे।
चार दिन तक चलने वाले इस आयोजन में कई देशों के मंत्री स्तर के प्रतिनिधि, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और 20 से अधिक देशों के आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल हिस्सा लेंगे। इससे अलग-अलग देशों के बीच विमानन क्षेत्र में सहयोग और साझेदारी को मजबूती मिलेगी।
मंत्रालय के अनुसार, 'विंग्स इंडिया 2026' में भारत के तेजी से बढ़ते विमानन क्षेत्र, उसकी वैश्विक पहचान और विमान निर्माण, सेवाओं, नई तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल विमानन समाधानों में भारत की भविष्य की योजनाओं को दिखाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा विमानों की स्थायी प्रदर्शनी, उड़ान प्रदर्शन, हवाई करतब, अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, सीईओ राउंडटेबल बैठकें, बिजनेस-टू-बिजनेस (बीटूबी) और बिजनेस-टू-गवर्नमेंट (बीटूजी) बैठकें, एविएशन जॉब फेयर, अवार्ड समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।
इस आयोजन में देश-विदेश की कई बड़ी विमानन कंपनियां और संस्थाएं हिस्सा लेंगी। इनमें एयरलाइंस, विमान और इंजन बनाने वाली कंपनियां, मेंटेनेंस कंपनियां, एयरपोर्ट डेवलपर्स, टेक्नोलॉजी कंपनियां, ट्रेनिंग संस्थान और अन्य सेवा प्रदाता शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम नीति बनाने वालों, उद्योग जगत के नेताओं, नए विचारों पर काम करने वालों और निवेशकों के लिए एक ऐसा मंच होगा, जहां भविष्य के विमानन से जुड़े नए रुझानों, अवसरों और सहयोग के रास्तों पर चर्चा की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में 13 अलग-अलग विषयों पर सत्र होंगे, साथ ही ग्लोबल सीईओ फोरम और मंत्रिस्तरीय बैठक भी होगी।
कार्यक्रम में विमानों की शानदार प्रदर्शनी, उड़ान शो और हवाई करतब भी देखने को मिलेंगे। इनमें भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का हवाई प्रदर्शन खास आकर्षण होगा। साथ ही, प्रदर्शनी, बिजनेस मीटिंग्स और निवेश से जुड़ी चर्चाओं के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
--आईएएनएस
डीबीपी/डीकेपी