हिसार, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। केंद्र सरकार ने रबी की छह प्रमुख फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह निर्णय कृषि लागत और मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर लिया गया है।
इस फैसले से देशभर के किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। हरियाणा के हिसार जिले के किसानों ने इसे 'दीपावली का बंपर तोहफा' करार दिया है।
10 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले हिसार के गंगवा गांव के किसान सुभाष ने इस फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एमएसपी में की गई बढ़ोतरी से किसानों को बहुत लाभ होगा। इससे हमारा जीवन स्तर और बेहतर होगा। पीएम मोदी लगातार किसानों के हित में काम कर रहे हैं। यह फैसला हमारे लिए दीपावली का शानदार उपहार है।"
सुभाष ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी और सीएम नायब सिंह सैनी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
11 एकड़ जमीन पर खेती करने वाले इसी गांव के एक अन्य किसान श्याम सुंदर शर्मा ने भी इस निर्णय की सराहना की। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार ने गेहूं के एमएसपी में 100 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, जो किसानों के लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध होगी। भाजपा सरकार ने पहले की सरकारों की तुलना में किसानों के लिए बेहतर कार्य किया है। केंद्र सरकार ने किसान कल्याण की दिशा में अहम कदम बढ़ाया है।"
गंगवा गांव के ही किसान बलवान सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी हर साल फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करते हैं, जिससे हमें काफी लाभ मिलता है। यह निर्णय हमारी मेहनत को उचित मूल्य दिलाने में मदद करता है। यह कदम किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। केंद्र सरकार के फैसले से रबी फसलों जैसे गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों के उत्पादक किसानों को लाभ होने की उम्मीद है। एमएसपी में वृद्धि से न केवल किसानों की आय बढ़ेगी, बल्कि कृषि क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।"
--आईएएनएस
एकेएस/एबीएम