पटना, 19 अक्टूबर (आईएएनएस)। हरनौत विधानसभा क्षेत्र नालंदा जिले के एक महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में जाना जाता है। यह अपनी उपजाऊ भूमि, नदियों की उपस्थिति और रेलवे फैक्ट्री के लिए भी जाना जाता है। इस विधानसभा सीट पर राजनीतिक हलचल इस बार काफी दिलचस्प होने की संभावना है। यहां के जातीय समीकरण और नीतीश कुमार का दबदबा प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
हरनौत पंचाने नदी के किनारे बसा हुआ है और इसके आसपास धोबा, मुहाने, कररुआ जैसी कई छोटी नदियां बहती हैं, जो इस क्षेत्र की कृषि को काफी लाभ पहुंचाती हैं।
इसके अलावा, रेलवे कैरेज रिपेयर वर्कशॉप इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो स्थानीय रोजगार और विकास को बढ़ावा देता है। कृषि, रेलवे फैक्ट्री और पर्यटन तीन प्रमुख आर्थिक स्तंभ हैं, जो हरनौत की विकास यात्रा से जुड़े हैं।
हरनौत विधानसभा सीट नालंदा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है और यह नीतीश कुमार का गृह क्षेत्र भी है, क्योंकि उनका पैतृक गांव कल्याण बिगहा इसी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है। नीतीश कुमार ने हरनौत से चार बार चुनाव लड़ा था, लेकिन वे दो बार ही जीत पाए थे। फिर भी, यह सीट नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के लिए एक मजबूत गढ़ मानी जाती है।
1970 के दशक में अस्तित्व में आई इस सीट पर 1977 और 1980 के चुनावों को छोड़कर 8 विधानसभा चुनावों में जदयू की जीत ही रही है। 2020 के विधानसभा चुनाव में जदयू के हरि नारायण सिंह ने जीत दर्ज की थी, और उन्होंने लोजपा की ममता देवी को हराया था। तीसरे नंबर पर कांग्रेस रही थी। यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हरनौत की राजनीतिक धारा में जदयू का प्रभाव कितना मजबूत है।
जातीय समीकरण की बात करें तो हरनौत विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी, पासवान और यादव समुदाय के मतदाता निर्णायक भूमिका में रहते हैं। इसके अलावा, राजपूत, भूमिहार और रविदास समुदाय के मतदाताओं की भी महत्वपूर्ण संख्या है, जो इस सीट के चुनावी परिणामों को प्रभावित करती है।
इस बार हरनौत से जदयू ने अपने पुराने नेता और मौजूदा विधायक हरि नारायण सिंह को उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारा है। वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी 'जन सुराज' ने पासवान समाज से कमलेश पासवान को उम्मीदवार बनाया है। कमलेश पासवान पूर्व में तीन बार जिला परिषद के सदस्य रह चुके हैं और उनकी स्थानीय राजनीति में अच्छी पकड़ है।
कांग्रेस ने इस सीट से अरुण कुमार बिंद को उम्मीदवार बनाया है, जो पार्टी के लिए इस सीट पर चुनौती पेश करेंगे।
--आईएएनएस
डीसीएच/एबीएम