गांधीनगर, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के गांधीनगर टाउन हॉल में विकास सप्ताह के अंतर्गत युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण योजना के तहत समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और उद्योग मंत्री बलवंतत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियो को जॉब ऑफर लेटर दिए। नियुक्ति पत्र पाने वाले लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का आभार व्यक्त किया। लाभार्थियों ने कहा कि नौकरी पाने से हम आर्थिक रूप से मजबूत होंगे और परिवार का सहारा बनेंगे।
आईआईटी कुवेर नगर की लाभार्थी छात्रा प्राची तोमर ने बताया कि मैं मुख्यमंत्री को आभार व्यक्त करना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने हमें ऑफर लेटर दिया। युवा रोजगार और कौशल सशक्तिकरण योजना के तहत यह लेटर मिला है। हमने दो साल का कोर्स पूरा किया। इसके बाद नौकरी की उम्मीद में थे। अब ऑफर लेटर मिलने के बाद बेहद खुश हूं।
एक अन्य लाभार्थी युवक ने बताया कि उनको टेक महिंद्रा में नौकरी मिली है। हमें लंबे समय से रोजगार की तलाश थी,जो अब पूरी हो गई है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री को बहुत बधाई और आभार। रोजगार मिलने से मैं परिवार का सहारा बन सकूंगा और आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कार्यक्रम में मंत्री बलवंतसिंह राजपूत के उत्साह और ऊर्जा की तारीफ की। उन्होंने कहा, "हमारे मंत्री उत्साही और ऊर्जावान हैं। उनकी आवाज जोरदार है, आवाज की कमाल है।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में कोई भी एक स्किल बहुत जरूरी है। गुजरात सरकार स्किल डेवलपमेंट कैसे हो, इस पर प्रयास कर रही है। उन्होंने विदेश जाने वाले लोगों के बारे में कहा कि वे वहां सिर्फ जॉब करते हैं और काम करने में कोई शर्म नहीं होती। मुख्यमंत्री ने कहा, "यहां किसी को दो घंटे रिक्शा चलाने को कहो तो हिचकिचाहट होती है, जबकि हर काम का सम्मान होना चाहिए।"
--आईएएनएस
एएसएच/डीएससी