वडोदरा में माही नदी पर 212 करोड़ रुपए में बनेगा नया पुल, सीएम ने दी स्वीकृति

गुजरात : वडोदरा में माही नदी पर 212 करोड़ रुपए में बनेगा नया पुल, सीएम ने दी स्वीकृति

गांधीनगर, 13 जुलाई (आईएएनएस)। गुजरात के वडोदरा जिले में माही नदी पर दो-लेन के एक नए पुल के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। नया पुल पुराने क्षतिग्रस्त हुए पुल के समानांतर बनाया जाएगा। इसके लिए 212 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस प्रोजेक्ट को लेकर संबंधित विभाग को स्वीकृति प्रदान की है।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने वडोदरा जिले के पादरा तालुका में मुजपुर के निकट माही नदी पर एक नए दो-लेन पुल के निर्माण के लिए सड़क एवं भवन विभाग को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह पुल पादरा और अंकलाव को जोड़ेगा। मुजपुर के निकट नए दो-लेन उच्च-स्तरीय पुल के लिए 212 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है।

क्षतिग्रस्त संरचना के समानांतर माही नदी पर नए पुल के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। वहीं, इसके निर्माण के लिए 18 महीनों का समय निर्धारित किया गया है।

दुर्घटनाग्रस्त संरचना के समानांतर इस पुल का सर्वेक्षण करने के बाद सड़क एवं भवन विभाग द्वारा हाल ही में एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई थी।

मौजूदा पुल के दुर्भाग्यपूर्ण रूप से ढहने के बाद मध्य गुजरात और सौराष्ट्र के बीच संपर्क बाधित हुआ था, जिससे स्थानीय यात्रियों एवं छात्रों के लिए चुनौतियां पैदा हो गई थीं।

इन चीजों को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री ने इस नई परियोजना को तुरंत मंजूरी दे दी।

अधीक्षण अभियंता एन. वी. राठवा ने बताया कि मौजूदा दो-लेन मुजपुर पहुंच मार्ग को 7 मीटर चौड़ा करके चार-लेन बनाया जाएगा। राजमार्ग से पुल तक 4.2 किलोमीटर लंबे हिस्से को भी चार लेन का बनाया जाएगा। ढह चुके पुल के समानांतर एक नया दो-लेन उच्च-स्तरीय पुल बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन कार्यों के लिए 212 करोड़ रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है, जिन्हें 18 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

--आईएएनएस

एससीएच/एबीएम