गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मनाया जाएगा 'भारत पर्व', सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

गुजरात: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मनाया जाएगा 'भारत पर्व', सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत

केवड़िया, 1 नवंबर (आईएएनएस)। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर गुजरात के एकता नगर में शनिवार से 'भारत पर्व' की शुरुआत होगी। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास 'भारत पर्व' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जो एक नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल एकता नगर में 'भारत पर्व' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। गुजरात सरकार की ओर से राष्ट्रीय एकता को उजागर करने वाले इस उत्सव का हिस्सा बनने आमंत्रित किया गया है, जहां अलग-अलग क्षेत्रों की संस्कृति, परंपरा, कला और व्यंजनों की विविधता का आनंद लिया जा सकता है।

गुजरात सीएमओ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "विविधता में एकता के रंगों से आलोकित, राष्ट्र की अखंडता का प्रतीक। 'भारत पर्व' एकता नगर स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में आयोजित किया जाएगा, जहां भारत की सांस्कृतिक विविधता प्राकृतिक सौंदर्य के साथ समाहित होगी।"

एक अन्य पोस्ट में लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के समीप 1 से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' के गौरव के इस उत्सव का मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की कृपा से उद्घाटन होगा।"

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 30 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक नवंबर से 15 नवंबर तक गुजरात के एकता नगर में 'भारत पर्व' मनाने की घोषणा की थी।

अमित शाह ने जानकारी दी कि 1 से 15 नवंबर तक 'भारत पर्व' के दौरान अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और विविध खाद्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह उत्सव 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रमों के साथ संपन्न होगा, जिसमें देशभर की जनजाति की सांस्कृतिक विविधताएं, खाद्य परंपराएं, पोशाक की परंपराएं, शिल्पकला, लोक कला और संगीत का अद्भुत समन्वय बनाया जाएगा।

सरदार पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को एकता नगर में भव्य परेड का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य पुलिस बलों के कौशल और साहस को दिखाने वाली शानदार एकता परेड की भी तारीफ की।

--आईएएनएस

डीसीएच/