गुजरात : पीएम स्वनिधि योजना ने बदली तस्वीर, लाखों वेंडर्स की आर्थिक स्थिति हुई मजबूत

गुजरात: पीएम स्वनिधि योजना ने बदली तस्वीर, लाखों वैंडर्स की आर्थिक स्थित मजबूत करने में सहायक

सूरत, 23 जनवरी (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देशभर के स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के तहत क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया। इसके साथ ही लगभग एक लाख लाभार्थियों को ऋण वितरण भी किया गया।

सूरत महानगरपालिका की ओर से साइंस सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने स्ट्रीट वेंडर्स को चेक वितरित किए और वेंडर्स को ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंकों के अधिकारियों को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर सूरत महानगरपालिका की आयुक्त शालिनी अग्रवाल ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स के लिए क्रेडिट कार्ड की लॉन्चिंग की गई है।

उन्होंने बताया कि सूरत शहर में रहने वाले एक लाख से अधिक वेंडर्स को 10 हजार, 20 हजार और 30 हजार रुपए की विभिन्न श्रेणियों में कुल करीब 2.03 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया है। इस योजना का उद्देश्य छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली देशभर से जुड़े और पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड योजना की औपचारिक शुरुआत की। सूरत महानगरपालिका द्वारा साइंस सेंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लाभार्थियों को स्वनिधि क्रेडिट का लाभ प्रदान किया गया। साथ ही जिन बैंकों ने योजना के क्रियान्वयन में बेहतर कार्य किया है, उनके कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। सूरत शहर में एक लाख से अधिक लाभार्थियों को अलग-अलग श्रेणियों में ऋण उपलब्ध कराया गया है।

पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थी संतोष गुप्ता ने बताया कि वह सब्जी का ठेला लगाते हैं और उन्हें इस योजना के तहत पहले चरण में 10 हजार रुपए का ऋण मिला था। किस्तों का भुगतान पूरा करने के बाद सूरत महानगरपालिका की ओर से उन्हें दूसरे ऋण के लिए आवेदन करने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने 25 हजार रुपए का दूसरा ऋण लिया।

संतोष गुप्ता ने कहा कि यह योजना फेरीवालों और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बेहद लाभकारी है, जिससे छोटे व्यापारी ऋण लेकर अपने कारोबार को आगे बढ़ा सकते हैं।

वहीं, एक अन्य लाभार्थी संतोष मिश्रा ने बताया कि उन्होंने भी इस योजना के तहत सबसे पहले 10 हजार रुपए का ऋण लिया था। इसके बाद 20 हजार और 50 हजार रुपए के ऋण की किस्तें पूरी करने पर उन्हें 10 हजार रुपए का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना से स्ट्रीट वेंडर्स को न केवल आर्थिक सहायता मिल रही है, बल्कि उनके व्यवसाय को स्थिरता और नई पहचान भी मिल रही है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम