जामनगर, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुजरात के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, जामनगर ने डेंटल केयर और ओरल हेल्थ के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस डेंटल कॉलेज को डेंटल हेल्थ और तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डेंटल कॉलेज का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब इस डेंटल कॉलेज को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने पुरस्कार प्रदान किया है।
डेंटल कॉलेज के डीन डॉ. नैना पटेल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इसमें भारत से सारे डेंटल कॉलेज भाग लेते हैं। इस बार 190 डेंटल कॉलेज ने भाग लिया था। जामनगर डेंटल कॉलेज सौराष्ट्र और गुजरात के लिए गौरव की बात है।
मरीजों के मुताबिक, डेंटल हॉस्पिटल में न केवल आधुनिक मशीनों से दांतों का इलाज किया जाता है, बल्कि तंबाकू और सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए जागरूक भी किया जाता है।
मरीज करण परमार ने बताया कि मैं चार महीने से इलाज के लिए यहां आ रहा हूं और धीरे-धीरे मैंने तंबाकू खाना भी कम कर दिया है क्योंकि अब मुझे डर लगने लगा है कि कोई गंभीर बीमारी न हो जाए, मुझे कैंसर न हो जाए। मैं यहां आ रहा हूं तो मुझे संतोष रहता है कि यहां पर अच्छा इलाज मिलेगा।
अस्पताल में मरीजों को तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव बताने के लिए एक अलग सेंटर है, जहां उनकी काउंसिलिंग भी की जाती है।
चिकित्सक डॉ. रोहित अग्रवाल ने आईएएनएस को बताया कि कॉलेज में जितने मरीज आते हैं, उनको तंबाकू व्यसन से जागरूक करने और व्यसन छुड़ाने के लिए काउंसिलिंग की जाती है। तंबाकू व्यसन मुक्ति केंद्र में करीब 25 लोगों की रोजाना काउंसिलिंग होती है।
अस्पताल में मरीजों के ट्रीटमेंट के अलावा इस डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों की टीम आसपास के कई जिलों में, गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूल-कॉलेज में जाकर लोगों के दांतों की जांच करती है और उन्हें तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताती है। साथ ही नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैलियों के माध्यम से भी लोगों को ओरल हेल्थ के महत्व के बारे में बताया जाता है। इन्हीं प्रयासों ने जामनगर के गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाई है।
--आईएएनएस
एएसएच/डीकेपी