नई दिल्ली, 28 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बस सेवा फिर से शुरू कर दी गई है। गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूनिवर्सिटी स्पेशल इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े का उद्घाटन किया। इससे छात्रों की सुरक्षित और किफायती परिवहन की लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हुई।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम के बाद छात्रों के साथ बस में सफर किया। छात्र-छात्राओं ने गिटार के साथ देशभक्ति के गीत गाए तो मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी गुनगुनाते हुए नजर आईं। इस सफर में दिल्ली के परिवहन मंत्री पंकज सिंह और सांसद मनोज तिवारी भी साथ थे। रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर वीडियो साझा करते हुए कैप्शन दिया, "कॉलेज, दोस्ती और गिटार...लौट आई है यू-स्पेशल।"
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि यह पहल एक महत्वपूर्ण सुविधा की वापसी का प्रतीक है, जिसे सालों तक उपेक्षित रखा गया था। उन्होंने कहा, "सालों से यू-स्पेशल सेवा बंद थी और पिछली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सरकारों ने इसकी उपेक्षा की थी। मुझे खुशी है कि जनता की तरफ से चुनी गई भाजपा सरकार ने अपने छोटे से कार्यकाल में इसे बहाल कर दिया है और दिल्ली विश्वविद्यालय में रौनक लौटा दी है। यू-स्पेशल के जरिए अब छात्र घर से विश्वविद्यालय और वापस आ सकते हैं।"
मुख्यमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय में अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मुझे कभी समझ नहीं आया कि उन्हें (बस) क्यों बंद किया गया। जब मैंने 1998 में डीयू छोड़ा, तब ये बसें भी बंद हो गई थीं। उन्होंने कहा कि डीयू में वापस आकर बसों को फिर से लॉन्च करना गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि छात्र अपने घरों से विश्वविद्यालय और वापस सुरक्षित और किफायती तरीके से यात्रा कर सकेंगे। यह सिर्फ सुविधा की बात नहीं है, यह राष्ट्रीय राजधानी में स्वच्छ हवा में भी योगदान देगा।
--आईएएनएस
डीसीएच/