रायपुर, 10 नवंबर (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर स्टेट हैंगर के नए गेट का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि वे गुजरात के लिए रवाना होंगे, जहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
रायपुर में मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "सरदार पटेल का 150वां जयंती वर्ष चल रहा है। इस साल को गुजरात में 'भारत पर्व' के रूप में मनाया जा रहा है। गुजरात के 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर आज छत्तीसगढ़ के लिए दिन निर्धारित है। हम वहां जा रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि राज्य की संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए एक छत्तीसगढ़ मंडप भी स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाला एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा, साथ ही राज्य के हस्तशिल्प, वस्त्र और विशिष्टताओं की एक प्रदर्शनी भी होगी।
अपने गुजरात दौरे के समय कार्यक्रमों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "मंगलवार को अहमदाबाद में इन्वेस्टर कनेक्ट आयोजन है। वहां के उद्योगपतियों से मुलाकात होगी और वहां उनके सामने छत्तीसगढ़ की नई उद्योग नीति को रखा जाएगा। हम उन्हें छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।"
इसके अलावा, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अपने गुजरात दौरे के समय राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से भी मुलाकात करेंगे।
इससे पहले, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने गुजरात के एकता नगर स्थित 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का दौरा किया। रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार ने लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके अद्वितीय राष्ट्रनिर्माण, एकता और अखंडता के संकल्प को नमन किया।
गुजरात के एकता नगर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर 15 दिवसीय 'भारत पर्व' मनाया जा रहा है। 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती के दिन
एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी भी निकाली गई, जो 'बस्तर की धरती: संस्कृति, सृजन और प्रगति की गाथा' थीम पर आधारित थी। इस झांकी ने सभी का मन मोह लिया था। झांकी ने नए बस्तर की कहानी बयां की, जहां परंपरा, प्रकृति और प्रगति का सुंदर संगम है। बस्तर आज भारत के नए विश्वास, नई ऊर्जा और नए युग का प्रतीक बन चुका है।
--आईएएनएस
डीसीएच/