बीना काक ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी खास शुभकामनाएं, शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर

बीना काक ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी खास शुभकामनाएं, शेयर की मुस्कुराती हुई तस्वीर

मुंबई, 6 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री बीना काक ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दलाई लामा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों खुलकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में दलाई लामा के हाथ में एक बाघ की तस्वीर भी है, जो उनकी मुलाकात के अलावा वन्यजीव संरक्षण से जुड़े कार्यों को भी दर्शाती है।

बता दें कि बीना काक ने 2011 में वन मंत्री के रूप में कुंभलगढ़ अभयारण्य को राष्ट्रीय उद्यान बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद 2013 में उन्होंने मुकुंदरा हिल्स को भी बाघ अभयारण्य घोषित कराने में मदद की, जो रणथंभौर और सरिस्का के बाद तीसरा बाघ अभयारण्य बना। उन्होंने 'साइलेंट सेंटिनल्स ऑफ रणथंभौर' नामक एक किताब भी लिखी।

बीना काक और दलाई लामा की यह खूबसूरत तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। अभिनेत्री ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, आप एक महान आत्मा हैं, आपकी बुद्धिमत्ता और करुणा से दुनिया को हमेशा प्रेरणा मिले।'' अपने इस कैप्शन में उन्होंने 'गुड़हल' फूल का इमोजी शेयर किया।

उनकी इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट समेत कई हस्तियों और फैंस ने लाइक किया।

बीना काक के बारे में बात करें तो वह सलमान खान के परिवार के करीबी मानी जाती हैं। उनका सलमान खान के साथ मां-बेटे जैसा गहरा रिश्ता है। सलमान के कहने पर बीना काक ने कई फिल्मों में काम भी किया है। उन्होंने साल 2005 में आई सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उन्होंने सलमान की मां का रोल निभाया। इसके अलावा, साल 2008 में आई फिल्म 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' में भी वह सलमान खान की मां के रोल में नजर आईं। इस फिल्म को सलमान खान के भाई सोहेल खान ने प्रोड्यूस किया था।

इसके अलावा, उन्होंने 'नन्हें जैसलमेर', 'दूल्हा मिल गया', 'ए इश्क ए ट्रिब्यूट टू लव' और 'जानिसार' जैसी फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाएं निभाईं।

--आईएएनएस

पीके/एएस