बिहार: सहरसा में पीएम मोदी की रैली, समर्थकों ने कहा- फिर से बनाएंगे एनडीए सरकार

बिहार: सहरसा में पीएम मोदी की रैली, समर्थकों ने कहा- फिर से बनाएंगे एनडीए सरकार

सहरसा, 3 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा ने सहरसा सहित पूरे कोसी क्षेत्र में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना दिया है। पीएम मोदी की रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है और स्थानीय लोगों ने अपने-अपने तरीके से अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। रैली में पहुंचे लोगों ने अपनी राय रखी।

एक स्थानीय निवासी ने कहा, "लोग उस दिन का इंतजार कर रहे हैं जब ईवीएम आएगी और हम एनडीए को भारी बहुमत दिलाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी के आने से पूरे बिहार में एक नई ऊर्जा फैल गई है। इस बार एनडीए बड़ी जीत दर्ज करेगा और इसके सभी उम्मीदवार विजयी होंगे।"

प्रधानमंत्री की रैली में पहुंचे एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार आना लोगों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "हम लोग मोदी जी का स्वागत करने आए हैं। देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं पर है और राष्ट्र के समग्र विकास की भी। वे अपने सभी दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रहे हैं।"

भीड़ में मौजूद एक भाजपा समर्थक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने राज्य को नुकसान पहुंचाया और उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए।

एक अन्य स्थानीय शख्स ने कहा, "हम लोग इस बार भी एनडीए को अपना वोट देंगे। बिहार में पहले से ही डबल इंजन की सरकार चल रही है और विकास की रफ्तार काफी बढ़ गई है। अब हम सब फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएंगे।"

एक अन्य नागरिक ने भी इसी भावना को दोहराया। उन्होंने कहा, "हमने मन बना लिया है कि इस बार भी एनडीए की सरकार बनेगी। पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नेतृत्व में राज्य में काफी काम हुआ है। लोग बस ईवीएम बटन दबाने का इंतजार कर रहे हैं।"

एक समर्थक ने केंद्र की डिजिटल सुविधा की तारीफ करते हुए कहा, "आज एक कप चाय के दाम से भी कम में मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह सिर्फ एनडीए सरकार में ही संभव हो पाया है।"

रैली में पहुंचे एक और स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पहले की तुलना में काफी बेहतर हुई है। उन्होंने कहा, "डबल इंजन की सरकार में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है और आम लोगों के लिए माहौल सुरक्षित हुआ है।"

बता दें कि पीएम मोदी ने इससे पहले रविवार को बिहार में आरा और नवादा में रैली को संबोधित किया था।

--आईएएनएस

वीकेयू/एएस