भारतीय शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 446 अंक उछलकर बंद

भारतीय शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 446 अंक उछलकर बंद

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। लगातार तीन दिनों की गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुआ। बाजार में चौतरफा तेजी देखी गई, जिससे कारोबार के अंत में सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 प्रतिशत की बढ़त के साथ 81,337.95 और निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,821.10 पर था।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 465.50 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,984.85 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 186.70 अंक या 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,251.45 पर था।

सेक्टोरल आधार पर ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा समेत सबसे ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स पैक में एलएंडटी, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, अदाणी पोर्ट्स, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील,भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक, एचयूएल और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। टीसीएस, एक्सिस बैंक, टाइटन, इटरनल (जोमैटो), आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीईएल, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और बजाज फिनसर्व टॉप लूजर्स थे।

भारतीय शेयर बाजार में तेजी के साथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का मार्केटकैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 451 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पहले 445 लाख करोड़ रुपए पर था।

व्यापक बाजार में तेजी का रुझान देखा गया। बीएसई पर 2,487 शेयर हरे निशान में, 1,518 शेयर लाल निशान में और 152 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए हैं।

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका-भारत व्यापार वार्ताओं को लेकर जारी अनिश्चितताओं के बीच, घरेलू शेयर बाजार ने दिन के निचले स्तरों से मामूली सुधार दर्ज किया। लगभग सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल, फार्मा और रियल्टी सबसे ज्यादा बढ़त देखी गई।

उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी फेड के नीतिगत फैसलों और 1 अगस्त की रेसिप्रोकल टैरिफ समयसीमा सहित प्रमुख वैश्विक घटनाओं से पहले निवेशकों का रुझान सतर्क बना हुआ है और पहली तिमाही के नतीजों और इस हफ्ते की मंथली एक्सपायरी आदि पर नजदीकी से निगाहें बनाए हुए हैं।

--आईएएनएस

एबीएस/