नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)। सिनेमा जगत के सितारे धर्मेंद्र के निधन पर सोमवार को केंद्रीय मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने ही-मैन को लेकर कहा कि जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने धर्मेंद्र को लेकर लिखा, "उनका जाना केवल एक अभिनेता का जाना नहीं, बल्कि उस युग का अंत है जिसने पर्दे पर सादगी, भावनाओं और अपनेपन को नई पहचान दी। उनके किरदारों ने हमें हंसाया भी, रुलाया भी और कभी-कभी भीतर तक झकझोर दिया।"
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि धर्मेंद्र देओल के निधन से भारतीय सिनेमा ने अपना एक अमिट, स्नेही और दिलों में बसने वाला सितारा खो दिया।
उन्होंने एक्स पर धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिवार एवं प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति"
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन पर एक्स पर लिखा कि जिंदादिल इंसान हमेशा अमर रहते हैं।
उन्होंने ही-मैन के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, "आईकॉनिक लीजेंड धर्मेंद्र जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वे एक स्टाइलिश, सौम्य और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता थे, जिन्होंने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय और करिश्माई स्क्रीन प्रेजेंस से दशकों तक सिनेमाप्रेमियों को गहराई से प्रभावित किया।"
केंद्रीय मंत्री पुरी ने आगे लिखा कि धर्मेंद्र जी हमेशा एक विनम्र, मिलनसार और दयालु इंसान के रूप में याद रखे जाएंगे। उन्होंने एक महापुरुष की तरह हर दिल और स्क्रीन पर राज किया।
उन्होंने कहा कि वे पंजाब के गौरवशाली सपूत और बीकानेर से भाजपा के पूर्व सांसद की कई यादगार फिल्में देखकर बड़े हुए।
केंद्रीय मंत्री पुरी ने एक्स पर कहा, "मैं उनके प्रशंसकों में शामिल होते हुए उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता हूं साथ ही, मैं उनके परिवार और दोस्तों के प्रति इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति!"
केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने भी एक्स पर धर्मेंद्र देओल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि उनके जाने से बहुत दुख हुआ। यह भारतीय सिनेमा और पब्लिक लाइफ के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है।
केंद्रीय मंत्री सोनोवाल ने एक्स पर लिखा, "एक्शन से लेकर रोमांस और टाइमलेस क्लासिक्स तक, धर्मेंद्र ने सिल्वर स्क्रीन पर अनगिनत किरदार निभाए, जिनके जरिए भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान मिली। उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों को रास्ता दिखाती रहेगी और उन्हें बेहतर बनाती रहेगी।"
उन्होंने धर्मेंद्र के परिवार को अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "शोक संतप्त परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं।"
--आईएएनएस
एसकेटी/