बेलगावी में सीएम सिद्धारमैया ने किया राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, घर के बने उत्पादों ने सबका ध्यान खींचा

बेलगावी में सीएम सिद्धारमैया ने किया राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन, घर के बने उत्पादों ने सबका ध्यान खींचा

बेलगावी, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को बेलगावी में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और सेल्स आउटलेट का उद्घाटन किया। कौशल विकास, उद्यमिता और आजीविका विभाग की तरफ से यह प्रदर्शनी रखी गई।

बेलगावी के सरदार मैदान में लगाई गई प्रदर्शनी की खासियत यह रही कि इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत काम करने वाले महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को रखा गया। प्रदर्शनी में अलग-अलग जिलों के होममेड आइटम बेचे जा रहे हैं। सेल्स आउटलेट पर बैग, टोकरियां, कंबल, चटाई, कपड़े और दूसरे प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं। लोग बड़े चाव से सामान खरीद रहे हैं।

प्रदर्शनी में स्टॉल लगाने वाली अश्विनी मांगलेय ने आईएएनएस को बताया कि जिला स्तरीय प्रदर्शनी में रखी गई वस्तुओं को घर पर ही महिलाओं ने बनाया है। ज्वेलरी, हैंडमेड पर्स, टेबल मैट, रंगोली और कई तरह की चीजें हैं, जिनकी स्टॉल लगाई गई। ये चीजें ऑनलाइन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

कर्नाटक के कोडागु की रहने वाली शोभा ने प्रदर्शनी में 'होममेड वाइन' के साथ-साथ अचार, मसाले और शहद की स्टॉल लगाई। उन्होंने कहा, "मेरे पास यहां अलग-अलग तरह की वाइन हैं। रेट 650 रुपए प्रति बोतल है। यह घर की बनी हुई वाइन है। इसके अलावा मेरे पास मशरूम का अचार भी है। मसाले, शहद, जैम और पैशन फ्रूट हैं।"

उन्होंने बताया कि बेलगावी में उनका यह एक नया अनुभव है। शोभा ने कहा कि मुझे देखना होगा कि बिजनेस कैसा चलता है। मुझे पता चलेगा कि बिजनेस कैसा चल रहा है।

प्रोडक्ट्स खरीदने आई महिलाओं ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान प्रदर्शनी और सेल्स आउटलेट के बारे में अपनी खुशी जाहिर की।

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बेलगाम के सरदार हाईस्कूल ग्राउंड्स में आयोजित प्रदर्शनी और सेल्फ फेयर का उद्घाटन किया और शुभकामनाएं दीं। कौशल विकास और चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर और मुख्य सचिव शालिनी रजनीश भी मौजूद रहे।

--आईएएनएस

डीसीएच/वीसी