बीबीएल: जो क्लार्क की तूफानी पारी, मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 9 विकेट से रौंदा

बीबीएल: जो क्लार्क की तूफानी पारी, मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स को 9 विकेट से रौंदा

कैनबरा, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर्स के खिलाफ मनुका ओवल में रविवार को खेले गए बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 14वें मैच को 9 विकेट से अपने नाम किया। जीत के चौके के साथ मेलबर्न स्टार्स ने शीर्ष पायदान पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी सिडनी थंडर्स ने 20 ओवरों में 128 रन बनाए। इस टीम को सैम कोंस्टास और मैथ्यू गिलक्स की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 3.5 ओवरों में 33 रन जुटाए।

मैथ्यू गिलक्स 13 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद टीम लड़खड़ा गई। आलम ये रहा कि सिडनी ने 63 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए थे।

यहां से शादाब खान ने सैम बिलिंग्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 25 गेंदों में 27 रन जुटाकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन इस साझेदारी के टूटते ही टीम फिर से लड़खड़ा गई। शादाब खान ने 25 रन का योगदान टीम के खाते में दिया, जबकि बिलिंग्स ने 23 रन की पारी खेली।

विपक्षी टीम से हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इनके अलावा, टॉम करेन, मार्कस स्टोइनिस और मिचेल स्वेपसन ने 2-2 विकेट निकाले।

इसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स ने 14 ओवरों में महज 1 विकेट गंवाकर जीत दर्ज कर ली। इस टीम को जो क्लार्क और सैम हार्पर की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 9.4 ओवरों में 86 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत की पटरी पर ला दिया था। क्लार्क 37 गेंदों में 1 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद सैम हार्पर ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम को 6 ओवर शेष रहते जीत दिलाई।

हार्पर 27 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि मैक्सवेल ने 20 गेंदों में 2 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 39 रन बनाए। विपक्षी टीम की तरफ से एकमात्र सफलता क्रिस ग्रीन के हाथ लगी।

मेलबर्न स्टार्स 8 प्वाइंट्स के साथ 8 टीमों के बीच प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर है, जबकि सिडनी थंडर्स 4 में से तीन मैच गंवाकर सातवें पायदान पर मौजूद है।

--आईएएनएस

आरएसजी