गांधीनगर, 21 जनवरी (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ओलंपिक गेम्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, रहने की जगह, और दूसरी स्पोर्ट्स सुविधाओं के लंबे समय तक सस्टेनेबल इस्तेमाल में ऑस्ट्रेलिया के अनुभव और ज्ञान का फायदा उठाने के लिए गुजरात की तैयारी बताई। उन्होंने यह तैयारी भारत में ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर फिलिप ग्रीन ओएएम की गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ हुई कर्टसी कॉल मीटिंग में चर्चा के दौरान जाहिर की।
मीटिंग में 2032 में ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक गेम्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, रहने की जगह और दूसरी सुविधाएं तैयार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने जो काम शुरू किया है, उस पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने गेम्स खत्म होने के बाद आम लोगों के रहने की जगह, स्टूडेंट हॉस्टल और दूसरे इवेंट्स के लिए ग्राउंड के तौर पर ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल करने के प्लान की जानकारी दी।
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने ब्रिस्बेन में हो रही तैयारियों का इंस्पेक्शन करने के लिए गुजरात से एक हाई-लेवल डेलीगेशन को बुलाया। उन्होंने गुजरात में हायर एजुकेशन, खासकर स्विमिंग, पैरा-एथलीट, और हाई-परफॉर्मेंस सेंटर के एरिया में हिस्सा लेने की ऑस्ट्रेलिया की इच्छा जताई।
सीएम भूपेंद्र पटेल ने ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों की स्किल्स की तारीफ की और उम्मीद जताई कि मिलकर कोशिशें आगे बढ़ाई जाएंगी ताकि गुजरात के एथलीट भी अपनी हायर एजुकेशन का फायदा उठा सकें और 2036 के ओलंपिक में शानदार परफॉर्म कर सकें।
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर ने मुख्यमंत्री को गिफ्ट सिटी में चल रही डीकिन यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स साइंस, स्पोर्ट्स बिजनेस, और स्पोर्ट्स रिसर्च की पढ़ाई के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस शुरू करके एक अलग इकोसिस्टम बनाने की जानकारी भी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मार्च 2026 में डीकिन यूनिवर्सिटी के पहले कॉन्वोकेशन सेरेमनी में आने का न्योता दिया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोनों देशों के बीच दोस्ताना रिश्ते और वाइब्रेंट समिट में ऑस्ट्रेलिया की पार्टनरशिप से राज्य के जेम्स एंड ज्वेलरी, टेक्सटाइल, अपैरल और क्लोदिंग, लाइफ साइंसेज, फार्मास्युटिकल जैसे सेक्टर को फायदा हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई हाई कमिश्नर रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में गुजरात की लीड से बहुत इम्प्रेस हुए। उन्होंने रिन्यूएबल एनर्जी ट्रांजिशन में ऑस्ट्रेलिया की एक्सपर्टीज के साथ गुजरात को सपोर्ट देने के लिए अपनी तैयारी जाहिर की।
इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात की भी तारीफ की कि वे पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी में 2000 लोगों की कैपेसिटी वाले सोलर रूफटॉप के लिए ट्रेनिंग फैसिलिटी डेवलप कर रहे हैं और खासकर इस बात की कि महिलाएं इसमें ज्यादा इंटरेस्ट ले रही हैं।
मीटिंग में मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी संजीव कुमार, सेक्रेटरी अजय कुमार, इंडेक्स-सी के एमडी केयूर संपत वगैरह मौजूद थे।
--आईएएनएस
डीकेपी/