जामनगर, 22 जनवरी (आईएएनएस)। सर्दियों में अक्सर लोग स्विमिंग करने से गुरेज करते हैं। वजह है ठंडा पानी। स्विमिंग का ख्याल आते ही लोग यह सोचकर अपने कदम पीछे खींच लेते हैं कि ठंड का मौसम है।
ऐसे में ठंडे पानी में स्विमिंग करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन गुजरात के जामनगर में सर्दियों में लोगों को स्विमिंग की सुविधा देने के लिए गर्म पानी का बंदोबस्त किया गया है। यहां पर स्वीमिंग पूल में गर्म पानी डाला गया है ताकि किसी को भी तैरने में कोई परेशानी न हो।
यहां बड़ी संख्या में लोग आकर स्विमिंग कर रहे हैं और अपने अनुभव को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ अनुभव बता रहे हैं। इसी बीच स्विमिंग करने आए कई लोगों ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अपने अनुभव साझा किए।
स्विमिंग करने आए नेत्ररात सुराज ने बताया कि मैं यहां पर पिछले दो साल से आ रहा हूं। मुझे आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां पर एकमात्र यह ऐसा पूल है, जहां पर गर्म पानी उपलब्ध है। बड़ी संख्या में लोग यहां पर आकर स्विमिंग कर रहे हैं। लोगों को इसके बारे में पता चल रहा है, तो उनके अंदर यहां आने की उत्सुकता पैदा हो रही है। इससे कई तरह के स्वास्थ्य से संबंधित लाभ भी प्राप्त होते हैं। मेरे कई दोस्त यहां पर आकर काफी अच्छा अनुभव कर रहे हैं, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि यहां पर सभी तैराकों के लिए हर प्रकार की सुविधा की गई है। इस सुविधा के तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि किसी भी तैराकी को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। सर्दियों के मौसम में यह हम जैसे लोगों के लिए सुखद एहसास है, जिसे देखते हुए बड़ी संख्या में लोगों के बीच यहां पर आने की आतुरता पैदा हो रही है। हमें इस तरह के कदम का स्वागत करना चाहिए।
अन्य तैराकी नयन ने बताया कि जमानगर में ही यह एकमात्र ऐसा स्विमिंग पूल है, जहां पर गर्म पानी है। अन्यथा आमतौर पर आपको ऐसा पूल बमुश्किल ही कहीं पर देखने को मिलेगा। यहां पर आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। एक तरह का सुखद एहसास प्राप्त होता है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसी को देखते हुए लोग यहां पर सुबह और शाम को आना पसंद करते हैं। यहां पर कई लोग आकर व्यायाम भी करते हैं। पूल में गर्म पानी है। इस वजह से हमें ठंडी नहीं लगती है।
वहीं, स्विमिंग करने आए वीर ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मैं यहां पर पिछले लंबे समय से आ रहा हूं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगता है। मैं यहां पर काफी तरोताजा महसूस करता हूं। यहां पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं और काफी अच्छा महसूस करते हैं। यहां आने वाले युवाओं को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं भी मिलती हैं।
साथ ही, अन्य तैराकों ने भी अपने स्विमिंग के इस अनुभव को अद्भुत बताया। उन्होंने बताया कि यहां पर सर्दियों के मौसम में भी गर्म पानी में स्विमिंग करने की सुविधा प्राप्त होती है। इस वजह से यहां पर लोग आना पसंद करते हैं। मैं भी यहां लंबे समय से आ रही हूं। यहां पर हमें एक्सरसाइज करने का भी मौका मिलता है। मैं यहां पर आने के बाद यहां पर कई प्रकार के सकारात्मक परिवर्तन को भी महसूस कर पा रही हूं।
--आईएएनएस
एसएचके/डीकेपी