अहमदाबाद, 7 दिसंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की करोड़ों रुपए की विभिन्न जनकल्याणकारी विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर वाडज क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत झुग्गी पुनर्वासन योजना के तहत निर्मित 350 ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आवासों का भी लोकार्पण किया गया।
इस दौरान लाभार्थियों ने सपनों का घर मिलने पर सरकार का आभार जताया। स्थानीय प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने इन विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।
अहमदाबाद के भीमजीपुरा में बने इन नए आवासों को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को समर्पित किया। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर लागू विकास प्रकल्प शहर के नागरिकों के जीवन स्तर को नई ऊंचाई देंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है।
आवास पाकर लाभार्थियों में खुशी की लहर दिखाई दी। लाभार्थियों ने अपनी खुशियों को आईएएनएस से साझा करते हुए सरकार का आभार जताया।
निखिलेश बेन ने बताया कि बेहतर सुविधा मिली है। सरकार ने अच्छे मकान और फ्लैट बनाकर दिए हैं, जिससे समाज में हमें सम्मान मिला है। मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का घर का तोहफा देने के लिए दिल से आभार व्यक्त करती हूं।
रणजीत भाई ने उत्साहित होकर कहा कि वह घर के लिए बेहद आभारी हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों को झुग्गी से मुक्ति मिल गई है। सरकार के प्रयासों से मुझे आज सपनों का घर मिला है। कभी सोचा नहीं था कि पक्के घर की छत मिलेगी, लेकिन यह संभव हुआ। यहां आंगनवाड़ी, आयुष्मान भवन और बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं मौजूद हैं।
लाभार्थी शंभु भाई ने बताया कि पहले वह झोपड़पट्टी में रहते थे, लेकिन अब उन्हें सुरक्षित और सुसज्जित घर मिला है। उन्होंने कहा, “सरकार का काम वास्तव में सराहनीय है। मकान के भीतर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिसके लिए हम बेहद आभारी हैं।”
नानाजी भाई देसाई ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हम लोगों को बहुत लाभ मिला है। करीब 25 साल की मेहनत के बाद अब जाकर हमें मकान मिला है। मकान बहुत अच्छे बने हैं, और हम इसके लिए सरकार के आभारी हैं।
--आईएएनएस
एएसएच/एबीएम